Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mai Bahan Yojana: 'माई-बहिन मान योजना' पर तेजस्वी ने ललन सिंह को दिया जवाब, सीधे CM नीतीश का ले लिया नाम

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 01:06 PM (IST)

    Tejashwi Yadav तेजस्वी यादव ने जैसे ही माई बहिन योजना को लेकर वादा किया वैसे ही भाजपा हमलावर हो गई। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लालू-राबड़ी के कार्यकाल का हिसाब मांग दिया। हालांकि अब तेजस्वी यादव ने भी ललन सिंह को करारा जवाब दिया है। उन्होंने सीधे नीतीश कुमार पर अटैक कर दिया और तीखे सवाल पूछ दिए। उन्होंने पीएम मोदी से भी हिसाब मांग लिया।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव और ललन सिंह (जागरण फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, मधेपुरा। Bihar Political News Today Hindi: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार का नाम सबसे गरीब राज्य में दर्ज है। बेरोजगारी और गरीबी के साथ पलायन सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। इसे दूर करने में नीतीश सरकार असफल रही है। उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मंगलवार को स्थानीय अतिथि गृह में कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के चौथे चरण में मधेपुरा पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि थके सीएम और रिटायर्ड पदाधिकारी से बिहार का विकास नहीं हो सकता। बदलाव जरूरी है।

    तेजस्वी यादव ने ललन सिंह को दिया जवाब

    माय बहिन सम्मान योजना को लेकर जदयू सांसद ललन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री बताएं कि 15 दिन के बिहार यात्रा में जो दो अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपए खर्च किया जा रहा है। वह कहां से आ रहा है। जनता को इसका हिसाब देना चाहिए।

    उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के लोग आरएसएस का कानून देश में लागू करना चाहते हैं। चुनाव आयोग समय पर चुनाव नहीं करा सकता है। एक साथ कई राज्यों में चुनाव नहीं हो सकता। एक राज्य में भी एक चरण में चुनाव नहीं संपन्न हो सकता तो पूरे देश में एक साथ चुनाव कैसे संपन्न होगा।

    पहले पीएम के 11 सालों के विज्ञापन के खर्च का जवाब तो दीजिए

    अगर खर्च बचाने की बात है तो सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पिछले 11 सालों में अब तक विज्ञापन पर कितना खर्च किया गया है, इसका हिसाब उन्हें देना चाहिए। वे आज कह रहे हैं वन नेशन वन इलेक्शन। फिर कल कहेंगे वन नेशन, वन पार्टी। उसके बाद वन नेशन वन लीडर की बात कहेंगे। इन सबका कोई मतलब नहीं है।

    बस ये लोग आरएसएस का एजेंडा सेट करना चाहते हैं। इस दौरान पूर्व मंत्री सह सदर विधायक प्रो.चंद्रशेखर यादव, विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डा.चंद्रदीप, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ई.प्रभाष कुमार, ई.नवीन निषाद, जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, शक्ति सिंह, मु.खालिद आदि मौजूद थे। 

    बता दें कि तेजस्वी यादव ने हाल में ही में महिलाओं से एक वादा किया है जिसमें उन्होंने महिलाओं को 2500 रुपये देने की बात कही है। उन्होंने इस योजना का नाम माई बहिन सम्मान योजना दिया है।

    Bhagalpur News: भागलपुर पुलिस ने कर दिया कमाल, इस मामले में तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड; तीन एसपी ने लगाया जोर

    Darbhanga News: दरभंगा में बड़ा सड़क हादसा, पुलिस वैन पोखर में पलटी,जमादार की मौत और दो घायल