Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद की बेटी की शादी में पहुंचे लालू यादव और नीतीश कुमार, क्या फिर से हुआ आमना-सामना?

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 08:22 PM (IST)

    एक बजे के करीब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का काफिला सांसद के आवास पर पहुंचा और 41 मिनट तक वहीं पर रहा। इस दौरान लालू यादव नवदंपती को आशीर्वाद देकर पटना के लिए निकल पड़े। इसके बाद नीतीश कुमार का काफिल पहुंचा। वह 21 मिनट तक ठहरने के बाद वहां से निकल गए। दोनों नेताओं की टाइमिंग से साफ है कि वह एक-दूसरे से नहीं मिलना चाहते।

    Hero Image
    सांसद की बेटी की शादी में पहुंचे लालू यादव और नीतीश कुमार

    जागरण संवाददाता, पारू (मुजफ्फरपुर)। वैशाली सांसद वीणा देवी और विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह की सुपुत्री की शादी के उपलक्ष्य में मंगलवार को दाउदपुर गांव स्थित आवास पर मंत्री, विधायक से लेकर पार्टी सुप्रीमो का जमावड़ा लगा रहा। डीएम से लेकर एसएसपी तक सुरक्षा व्यवस्था की कमान अपने हाथों मे लिए रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चप्पे चप्पे पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई थी। उधर, आने वाले आगंतुकों का मुख्य द्वार पर खड़े रहे सांसद और विधान पार्षद स्वयं स्वागत करते रहे। एक बजे के करीब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का काफिला सांसद के आवास पर पहुंचा और 41 मिनट तक वहीं पर रहा। इस दौरान लालू यादव नवदंपती को आशीर्वाद देकर पटना के लिए निकल पड़े।

    21 मिनट तक रुके नीतीश कुमार

    बिहार के मुख्यमंत्री का काफिला साढ़े तीन बजे दाउदपुर गांव पहुंचा और 21 मिनट तक ठहरने के बाद नवदंपती को आशीर्वाद देकर वापस लौट गए। इनके साथ विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर भी मौजूद थे।

    इसके पूर्व सांसद राधामोहन सिंह, विधायक राजू कुमार सिंह, पूर्व विद्यायक मनोज कुशवाहा, समेत दर्जनों विधायक, जिला पार्षद समेत सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था में देवरिया थानाध्यक्ष रामविनय कुमार, पारू थानेदार मोनू कुमार, सरैया,पानापुर ओपी कर्जा, मोतीपुर बरुराज समेत अन्य कई थाने की पुलिस मौजूद थी।

    ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: भाजपा नेता को सता रही तेजस्वी की सेहत की चिंता! बोले- घूमेंगे तो उनके लिए अच्छा रहेगा

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार के सामने अब दोहरी चुनौती! एक तरफ तेजस्वी यादव तो दूसरी ओर...