जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले में नीलामवाद के मामलों का निष्पादन तथा राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सोमवार को बैठक हुई। '
सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर होने तथा सरकारी प्रविधान एवं प्रक्रिया के तहत नोटिस निर्गत कर राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का अनुपालन करते हुए निष्पादन करने को कहा। उन्होंने इस सिद्धांत के अनुपालन के लिए पदाधिकारियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत दोनों पक्षों की सुनवाई करने को कहा।
साथ ही नियमानुसार नोटिस निर्गत करने तथा तामिला कराने से संबंधित निर्देशों का भी शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने नीलामपत्र के मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता जताई है। इसके लिए कार्ययोजना बनाने को कहा है।
नीलामवाद के मामलों का तेजी से निष्पादन करने के लिए नीलामपत्र पदाधिकारियों की संख्या बढ़ाने को कहा और अन्य अतिरिक्त पदाधिकारियों को भी नामित कर शक्ति प्रदत्त करने को कहा।
4792 वादों का किया गया निष्पादन
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से नीलामवाद की अपडेड रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके तहत नीलामपत्र पदाधिकारियों की संख्या, निष्पादन की स्थिति, लंबित मामलों की स्थिति, नोटिस निर्गत, बडी वारंट तथा कुर्की जब्ती की अपडेट रिपोर्ट से अवगत कराया।
बताया गया कि जिला अंतर्गत नीलामपत्र पदाधिकारियों की संख्या 56 है। जबकि 43 हजार 149 नीलामवाद के मामले लंबित हैं। इसके तहत 68 करोड़ 63 लाख रुपये की वसूली किया जाना है।
हाल के दिनों में 4792 वादों का निष्पादन किया गया और 5290.58 लाख रुपये की वसूली की गई। वर्तमान में 38 हजार 357 मामले लंबित हैं, जिसके तहत करीब 62 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली किया जाना है।
बीपार्ड गया में प्रशिक्षण की व्यवस्था
अध्यक्ष ने नीलामवाद का नियमानुसार निष्पादन करने को कहा। इसके लिए बिपार्ड गया में प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई है।
इसके तहत जिले से समय-समय पर पांच की संख्या में पदाधिकारी बीपार्ड मे प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से भेजे जा रहे हैं। ताकि मामलों के निष्पादन में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न नहीं हो।
इसपर जिलाधिकारी ने अध्यक्ष द्वारा प्रदत्त मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश का अनुपालन करने तथा प्रगति लाने के लिए उन्हें आश्वस्त किया।
बैठक में राजस्व पर्षद बिहार के सचिव गिरिवर दयाल, प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित नीलामपत्र पदाधिकारी के रूप में नामित सभी अधिकारी मौजूद थे।
अध्यक्ष के आगमन की सूचना पर गहमागहमी का माहौल
- राजस्व पर्षद के अध्यक्ष के आगमन की सूचना पर प्रशासनिक कार्यालयों में पूरे दिन गहमागहमी का माहौल रहा।
- सभी पदाधिकारी व कर्मी कागजात को दुरुस्त करने और रिपोर्ट को तैयार करने के लिए भागदौड़ करते रहे।
- समाहरणालय परिसर स्थित राजस्व कार्यालयों से लेकर नीलामवाद से संबंधित विभागों में हलचल मची रही।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।