West Champaran: शादी के पांच वर्ष बाद आई 'दहेजी बाइक' की याद, दो बच्चों की मां को घर से निकाला
Bihar crime यूपी की एक लड़की का बिहार के पश्चिम चंपारण में पांच साल पहले शादी हुई थी। अब अचानक पति बाइक की मांग करने लगा है। नहीं देने पर महिला को घर ...और पढ़ें

पश्चिम चंपारण, जासं। कहते हैं दहेज लेना और देना दोनों ही अपराध है। लेकिन पश्चिम चंपारण में एक ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान करने वाला है। एक विवाहित का आरोप है कि पांच साल पहले घर वालों ने दहेज देकर शादी किया। सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन पति को अब फिर दहेज की याद आने लगी है। बताते दें कि जिले के धनहा थाने के कठार गांव में दो बच्चों की मां को दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है। इस संबंध में उक्त महिला ने पति सहित आधा दर्जन लोगों पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि यूपी के कुशीनगर जिला स्थित विशुनपुरा थाने के बड़हरा मठिया निवासी सुगी देवी की शादी पांच साल पहले भोला राम से हुई। शादी के समय मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया। जहां उसने दो ब'चों को जन्म दिया।
यह भी पढें: हाय-हाय ये मजबूरी! चुनाव में जिसकी वजह से मिली हार उसे ही कहना पड़ेगा- You are welcome
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर से पटना का बस भाड़ा नन एसी 130 व एसी से 150 रुपये, जानिए अन्य जगहों का किराया
- पति व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
- आरेापी जिंदा जलाने का भी कर चुके हैं प्रयास

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।