Bihar News: मुजफ्फरपुर में हिरासत से फरार बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़, गोली लगने से दोनों गंभीर रुप से घायल
बिहार में मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर थाना से फरार दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों का एसकेएमसीएच में इलाज कराया गया। बता दें कि मंगलवार को गिरफ्तार तीन बदमाशों में से दो चिकित्सीय जांच के बाद कोर्ट में पेशी के लिए लाए जाने से पहले पुलिस हिरासत से फरार हो गए थे।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर थाना पुलिस की हिरासत से फरार दो बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए। इसके बाद दोनों को फिर गिरफ्तार कर लिया गया है। गोली लगे दोनों बदमाशों का एसकेएमसीएच में देर रात इलाज कराया गया।
विदित हो कि बालूघाट सूरज नगर मोहल्ला से मंगलवार को गिरफ्तार तीन बदमाशों को चिकित्सीय जांच के बाद कोर्ट में पेशी के लिए ले जाना था। हालांकि इससे पहले ही पुलिस हिरासत से दो बदमाश फरार हो गए। इनमें अहियापुर थाना के शिवराहा वासुदेव गांव व हथौड़ी थाना के माधोपुर वार्ड नंबर-तीन के सचिन कुमार शामिल थे।
दोनों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने सघन सर्च आपरेशन चलाने के दौरान अहियापुर थाना के एनएच-77 पर झपहां ओवरब्रिज के निकट छापेमारी की। यहां संतोष व सचिन के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
संतोष व सचिन ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग से पुलिस टीम का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस की ओर से पहले चेतावनी दी गई इसके बाद आत्मरक्षार्थ एवं नियंत्रित फायरिंग की गई। इसमें दोनों के दाहिने पैर में गोली लगी। इससे दोनों घायल हो गए।
दोनों को हिरासत में लेकर श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक आरोपित अहियापुर थाना के बेला पचगछिया वार्ड-17 के निवासी इंद्रजीत कुमार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
आरोपियों के पास से बरामद हथियार
इन तीनों के पास से दो देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, सात कारतूस, एक मिसफायर कारतूस, पांच खोखे, चार मोबाइल, लूटी गई एक बाइक, एक लैपटॉप व बैंक ऑफ इंडिया की दस पासबुक जब्त की गई है।
इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस अवसर पर सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित व सिकंदरपुर थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार भी मौजूद थे।
गोली मारकर लूटी गई थी बाइक व लैपटॉप
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह सीएसपी व एनएच पर राहगीरों से लूटपाट करता था। पिछले 14 मार्च की रात अहियापुर थाना के मेडिकल ओवरब्रिज के नजदीक यूपी के एक विधायक के रिश्तेदार व निजी कंपनी के इंजीनियर उज्ज्वल कुमार को गोली मारकर बाइक व लैपटॉप लूट लिया था।
तीनों के पास से लूटी गई बाइक व लैपटॉप जब्त किया गया है। वहीं 29 फरवरी को हथौड़ी थाना के गरहां रोड में ठिकहां में सीएसपी से 1.25 लाख नकद , लैपटॉप मोबाइल व बैंक पासबुक एवं उसी दिन एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 25 हजार रुपये लूट लिए थे।
झपहां ओवरब्रिज के निकट कुछ दिन पहले एक ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या में इन तीनों की संलिप्तता थी। इनके पास से लूटी बाइक, लैपटॉप और मोबाइल जब्त की गई है।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: इधर पप्पू यादव की जाप का कांग्रेस में हुआ विलय, उधर पूर्णिया में बढ़ गई सियासी टेंशन
Bihar Police : पटना सहित 24 जिलों के 84 ओपी थानों में हुए अपग्रेड, यहां देखें पूरी लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।