Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur: रेलवे ट्रैक पर मिला व्यवसायी की पत्नी का शव, सीमा विवाद को लेकर उलझी पुलिस तो मचा बवाल

    By Sanjiv Kr SinhaEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 02:35 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में मिस्कॉट पड़ाव पोखर के बीच रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिला है। स्वजन ने कहा कि रेलवे लाइन क्रास करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से महिला की मौत हुई है। वहीं पुलिस सीमा विवाद को लेकर उलझी है। काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि मृतका अपने ससुराल से मायके जा रही थी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के पड़ाव पोखर-मिस्कॉट के बीच में शुक्रवार को रेलवे लाइन पर एक महिला का शव मिला। शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लाेगों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी।

    लोगों में आक्रोश देख पुलिस ने कब्जे में लिया शव

    सूचना मिलने के बाद जीआरपी व काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सीमा विवाद में पुलिस उलझ गई। लोगों में आक्रोश देख अंत में काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा। जानकारी मिलने के बाद महिला के स्वजन भी वहां पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार महिला की पहचान गोला बांध रोड के कारोबारी पंकज वर्मा की पत्नी सोनाली वर्मा (45) के रूप में हुई है। घटना को लेकर महिला के स्वजन में कोहराम मच गया है। काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि स्वजन के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    ससुराल से मायके जा रही थी महिला

    पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में पता चला कि महिला गोलाबांध रोड स्थित ससुराल से मिठनपुरा के पड़ाव पोखर स्थित मायके जा रही थी। इसी क्रम में रेलवे लाइन पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई। इसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कहा गया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के कारण पूरा शहर में जाम की समस्या थी।

    इसी को देख महिला रेलवे लाइन पार कर निकल जाना उचित समझी। इसी में यह घटना हो गई। दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि घरेलू विवाद में आकर महिला गुस्से में घर से निकल गई थी।

    इसी बीच यह घटना हो गई। हालांकि स्वजन ने विवाद से इनकार किया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि स्वजन के बयान का इंतजार किया जा रहा है। बयान आने के बाद ही सही बात का पता चलेगा।