Bihar Crime: घर में बकरी का बच्चा घुसने का विवाद! सनकी भतीजे ने सो रहे चाचा का रेत डाला गला, मौत
जमुई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर में बकरी का बच्चा चले जाने को लेकर हुए विवाद के रंजिश में सनकी भतीजे ने अपने चाचा का गला रेत दिया। इससे चाचा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मंगलवार की शाम को झगड़ा हुआ था लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की मदद से झगड़ा को शांत करा दिया गया था।

संवाद सहयोगी, जमुई: सोनो थाना क्षेत्र के भेलवा मोहनपुर गांव में घर में बकरी का बच्चा चले जाने को लेकर हुए विवाद के रंजिश में मंगलवार की देर रात 02:00 बजे सनकी भतीजा नंदकिशोर यादव ने सोए अवस्था में अपने चाचा चंद्रिका यादव की गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद घटना की जानकारी स्वजन के द्वारा सोनो थाना की पुलिस को दी गई।
स्वजन के हवाले किया गया शव
फिर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां डाक्टर के द्वारा बूधवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन के हवाले कर दिया गया। बताया जाता है कि चंद्रिका यादव की बकरी का बच्चा उनके भतीजा नंदकिशोर यादव के घर में चला गया था।
मंगलवार को हुआ था विवाद
इसी बात को लेकर दोनों के बीच मंगलवार की शाम झगड़ा हुआ था, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की मदद से झगड़ा को शांत करा दिया गया था। इसके बावजूद जब चंद्रिका यादव अपने घर में सोए तो देर रात 2:00 बजे उनका सनकी भतीजा नंदकिशोर यादव आया और तेज धार हथियार से अपने ही चाचा चंद्रिका यादव की गला रेत डाली।
जब चिल्लाने की आवाज हुई तो स्वजन उठे और चंद्रिका यादव को आनन-फानन में इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चंद्रिका यादव की मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपित भतीजा नंदकिशोर यादव मौके से फरार हो गया । पुलिस आरोपित नंदकिशोर यादव की तलाश में जुटी हुई है। मामले में एक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।