Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Exam: शिक्षक भर्ती में कहीं हुआ हंगामा तो कहीं रही शांति, परीक्षा केंद्र और शहर का ऐसा रहा नजारा

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 02:07 PM (IST)

    आज से बिहार में शिक्षक नियुक्ति को लेकर परीक्षा शुरु हो गई है। यह परीक्षा शनिवार तक दो पालियों में आयोजित होने वाली है। लगभग आठ लाख परीक्षार्थी शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इसके लिए राज्य भर में 876 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस पद पर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से एक लाख 70 हजार 461 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

    Hero Image
    पटना में परीक्षा केंद्र के बाहर जुटे छात्र। फोटो- जागरण

    पटना, जागरण डिजिटल डेस्क: आज से बिहार में शिक्षक नियुक्ति को लेकर परीक्षा शुरु हो गई है। शिक्षक के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से एक लाख 70 हजार 461 पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं। लगभग आठ लाख परीक्षार्थी शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा में हिस्सा लेंगे। यह परीक्षा शनिवार तक दो पालियों में आयोजित होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके मद्देनजर बिहार के तमाम शहरों में भारी संख्या में लोग जुटे हैं। ट्रेनों व होटलों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं, आज परीक्षा केंद्र भी भीड़ से खचाखच भरे हैं।

    पटना में शिक्षक भर्ती 2023 परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने से पहले उम्मीदवारों को सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा।

    दरभंगा में एमएल एकेडमी केंद्र पर परीक्षार्थियों की भीड़। 

    शेखपुरा में शिक्षक भर्ती की परीक्षा की पहले पाली में बायोमैट्रिक नहीं लेने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा

    बक्सर जिले का डुमरांव स्टेशन परीक्षा देकर लौटने वालों की भीड़।

    डुमरांव का एक परीक्षा केंद्र

    दरभंगा में एलआर गर्ल्स हाई स्कूल लहेरियासराय केंद्र पर परीक्षार्थियों की भीड़

    बीएन कॉलेज में बीपीएससी का परीक्षा देने के लिए गेट पर लगा अभ्यार्थियों की भीड़

    शेखपुरा में शिक्षक भर्ती की परीक्षा के पहले पाली में बायोमैट्रिक नहीं लेने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा

    अरवल जिले में बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर उमड़ी भीड़

    गया में शिक्षक भर्ती की परीक्षा में बायोमेट्रिक से हाजिरी नहीं बनने पर परीक्षार्थी नाराज, हंगामा

    बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा गया जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को हुई। समय अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा शुरू की गई।

    परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षार्थियों की हाजिरी बायोमेट्रिक से नहीं बनाई गई। इस पर परीक्षार्थियों की तरफ से नाराजगी दर्ज की गई।

    गया कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने कहा कि बीएससी ने बायोमेट्रिक से हाजिरी बनाने की बात कही थी।

    गया कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक से हाजिरी नहीं बनाए जाने पर परीक्षार्थियों ने नाराजगी जाहिर की है। परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थियों ने हंगामा किया।

    गया कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों से बेल्ट खुलवा लिया गया था। इसके साथ ही यहां पार्किंग में परीक्षार्थियों ने अपने बैग टांगे हुए थे।

    मधुबनी : बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज न होने से असंतोष

    मधुबनी जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी द्वारा आयोजित विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा ली गई। प्रथम पाली की परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

    बायोमेट्रिक से उपस्थित नहीं लिए जाने के कारण प्रथम पाली में छात्रों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए असंतोष जताया। बता दें कि जिले के 24 परीक्षा केंद्रों के लिए कुल 13,985 परीक्षार्थी हैं।

    मधुबनी में परीक्षा केंद्र के बाहर की भीड़।