कांटी नगर परिषद के मुख्य पार्षद पर दो ईपिक रखने का आरोप, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब
कांटी नगर परिषद के मुख्य पार्षद (सभापति ) दिलीप कुमार पर दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगा है। नगर परिषद चुनाव में उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी रहने वाले महेश प्रसाद साह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को एक पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता महेश प्रसाद साह ने अपने पत्र में इसे असंवैधानिक बताया है।

संवाद सहयोगी, कांटी (मुजफ्फरपुर)। कांटी नगर परिषद के मुख्य पार्षद (सभापति ) दिलीप कुमार पर दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगा है।
नगर परिषद चुनाव में उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी रहने वाले महेश प्रसाद साह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को एक पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के अनुसार, दिलीप कुमार के पास मतदान केंद्र संख्या 55 का ईपिक नंबर यूएमए 2553998 और मतदान केंद्र संख्या 56 का ईपिक नंबर यूएमए 2509610 है।
शिकायतकर्ता ने बताया असंवैधानिक
शिकायतकर्ता महेश प्रसाद साह ने अपने पत्र में इसे असंवैधानिक बताया है। उन्होंने कहा कि यह कृत्य लाभ के पद पर बने रहने की लालसा से किया गया है।
इस मामले ने बुधवार को तब और भी तूल पकड़ लिया, जब प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को एक रिपोर्ट भेजी, जिसमें इन आरोपों की पुष्टि की गई है। शिकायतकर्ता ने इस रिपोर्ट की एक प्रति भी अपने पत्र के साथ संलग्न की है।
इस आरोप के बाद नगर परिषद में हलचल मच गई है। इधर सभापति दिलीप कुमार ने बताया कि एक ही वार्ड में दो जगह पर नाम था। एक जगह से नाम विलोपित करने के लिए विगत एक साल पूर्व ऑफलाइन आवेदन किया था। मतदाता सूची के अध्ययन के बाद ही स्थिति स्पष्ट की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।