Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: 'हम लोग सर्वे करने आए हैं...', महिला के गले से सोने की चेन लेकर फरार हुए बदमाश

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 06:52 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के जाफरपुर गाँव में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक घर में घुसकर शौचालय सर्वे के बहाने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    सर्वे के नाम पर घर में घुस गले से दस ग्राम के सोने का चेन छिन फरार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पारू। पारू थाना क्षेत्र के जाफरपुर पंचायत के जाफरपुर गांव स्थित वार्ड संख्या पांच मे बाइक सवार दो बदमाशों ने घर में घुसकर शौचालय सर्वे के बहाने गृहस्वामी ललन कुमार सिंह की पत्नी आशा देवी के गले से सोने की चैन छिन ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाश गले से दस ग्राम के सोने का चेन छिनकर घर से बाहर निकल पुरब पारू रोड से फरार हो गया। घटना को लेकर आशा देवी ने पारू थाने में लिखित शिकायत की है।

    सर्वे के नाम पर लूट

    शिकायत में आशा देवी ने कहा है कि मैं घर के अंदर अकेली थी, इसी बीच एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दरवाजे के गेट पर खड़ा होकर शोर करते हुए कहने लगा कि हम लोग शौचालय का सर्वे करने आए हैं, गेट खोलिए।

    सोने की चेन छिनकर फरार हुए बदमाश

    उन्होंने बताया कि इस बात को सुनकर मैं गेट खोलकर कहने लगी कि घर में कोई नहीं है, अभी कोई सर्वे नही होगा, कल आईए, तब तक दोनों धक्का मार अंदर घुस गए और मैं जब विरोध करने लगी तब तक मेरे गले से दस ग्राम के सोने का चेन जबरन खिंच फरार हो गया।

    घटना की खबर मिलते ही भाजपा नेता शंभू प्रसाद सिंह, मुखिया अजय रस्तोगी समेत अन्य कई लोग पहुंच घटना की जानकारी एसडीपीओ कुमार चंदन और पारू पुलिस को दी।

    अपर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त बदमाशों की पहचान कर बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में 8 पुलिसकर्मियों ने नहीं दी गवाही, गांजा तस्करी में 3 महिलाएं बरी; चौंकाने वाला है मामला

    यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: यह कैसी व्यवस्था, कुढ़नी से रेफर मरीज को माडल अस्पताल में भर्ती करने की जगह दुर्व्यवहार