Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: यह कैसी व्यवस्था, कुढ़नी से रेफर मरीज को माडल अस्पताल में भर्ती करने की जगह दुर्व्यवहार

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 11:40 AM (IST)

    Muzaffarpur News माडल अस्पताल में इलाज के दौरान डाक्टर और मरीज के परिजनों के बीच विवाद हो गया। कुढ़नी से रेफर होकर आए घायल दंपती को डाक्टर ने भर्ती करने से मना कर दिया जिसके बाद गाली-गलौज और मारपीट की नौबत आ गई। अस्पताल अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद दूसरे डाक्टर ने मरीज का इलाज किया।

    Hero Image
    माडल अस्पताल में इलाज करने को लेकर होता रहा विवाद। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: सदर अस्पताल का नाम भले ही बदलकर माडल रख दिया गया हो, मगर व्यवस्था दिनों-दिन खराब ही होती जा रही है। भवन भले ही चकाचक हो गई हो, चिकित्सक से लेकर स्टाफ इलाज करने की जगह मरीज और उनके स्वजन से गाली-गलौच पर उतर जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को भी माडल अस्पताल में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। माडल अस्पताल में मरीज का इलाज करने की जगह ड्यूटी पर तैनान चिकित्सक उनके स्वजन से भिड़ गए। गाली-गलौच से लेकर मारपीट तक की नौबत आ गई। बाद में अस्पताल अधीक्षक के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ।

    बताया जा रहा कि कुढ़नी में जमीन विवाद में मारपीट में घायल दंपती चंद्रकला और सुरेश राय को कुढ़नी अस्पताल से माडल अस्पताल रेफर किया गया था। उनके पुत्र दोनों को लेकर कुढ़नी अस्पताल से माडल अस्पताल लेकर आए। रूम नंबर सात में बैठे डा. अविनाश ने मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया।

    चिकित्सक ने उसे वापस कुढ़नी अस्पताल जाने की बात कही। मरीज के स्वजन ने बताया कि कुढ़नी अस्पताल से ही माडल में रेफर किया गया है। उनकी बात सुन चिकित्सक तैश में आ गए। साथ ही गाली-गलौच करने लगे। मरीज के पुत्र के मुताबिक चिकित्सक वहां आने वाले कई मरीजों से बदतमीजी से बात कर रहे थे।

    चिकित्सक के जोर-जोर से बोलने के कारण अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। इसके बाद अस्पताल अधीक्षक डा. बीएस झा ने बीच-बचाव किया। मरीजों का इलाज डा. नवीन चंद्रा की देखरेख में कराया गया।

    रेफर मरीज के स्वजन और चिकित्सक में इलाज को लेकर थोड़ा विवाद हुआ था। चिकित्सक मरीज को भर्ती के लायक नहीं समझ रहे थे। विवाद को समाप्त करा दिया गया। दूसरे चिकित्सक ने मरीज का इलाज किया। सबकुछ सामान्य हो गया।

    डा. बीएस झा, सदर अस्पताल अधीक्षक

    comedy show banner
    comedy show banner