सरकार जमीन को ब्लॉक कर्मियों ने बना दिया प्राइवेट, पुराने CO और कर्मचारी ने किया था 'खेल'; ऐसे पकड़ में आया मामला
Bihar Land News मोतीपुर अंचल में एक बड़ा घोटाला सामने आया है जहां कर्मियों ने करोड़ों की सरकारी जमीन रैयतों के नाम कर दी है। नरियार में बिहार सरकार की नौ बीघा भूमि भी इसमें शामिल है। एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री ने जांच के बाद सरकारी जमीन के सीमांकन का आदेश दिया है और संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई है।

संवाद सहयोगी, मोतीपुर। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री और उसकी जमाबंदी रैयतों के नाम करने का सिलसिला नहीं थम रहा है। ताजा मामला मोतीपुर अंचल में पकड़ में आया है।
अंचल में कर्मियों ने करोड़ों की सरकारी जमीन रैयतों के नाम कर दी है। नरियार में बिहार सरकार की नौ बीघा भूमि को कर्मियों ने विभिन्न रैयतों के नाम कर दिया है। एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री ने जांच के बाद सरकारी जमीन के सीमांकन का आदेश दिया है।
बताते हैं कि यह भूमि बिहार सरकार के नाम पर थी। शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को एसडीएम पश्चिमी अंचल कार्यालय पहुंचीं। बारीकी से मामले की जांच की। संबधित कर्मचारी व आरओ को फटकार लगाई।
एसडीएम ने अंचलाधिकारी को जमीन का सीमांकन कराने का आदेश दिया। वहीं, जब यह खेल हुआ उस समय के कर्मचारी व अंचलाधिकारी का तबादला हो चुका है।
पुराने सर्वे में यह भूमि बिहार सरकार के नाम से दर्ज
- मालूम हो कि नरियार गांव के आदेश कुमार ने एसडीएम को आवेदन देकर बिहार सरकार की नौ बीघा जमीन विभिन्न रैयतों के नाम से दर्ज किए जाने का आरोप लगाया था।
- आरोप था कि वर्तमान में रैयत उक्त भूमि को औने-पौने भाव में बेच रहे हैं। पुराने सर्वे में यह भूमि बिहार सरकार के नाम से दर्ज है।
- एसडीएम के समक्ष जांच के दौरान आवेदक भी पेश हुए। साक्ष्य भी उपलब्ध कराया। एसडीएम ने संबंधित कर्मचारी व आरओ को फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया।
- सीओ को शीघ्र भूमि की पैमाइश कराने को कहा गया है। भूमि एनएच किनारे अवस्थित है। वहीं, रैयत आवेदक को धमकी भी दे रहे हैं।
मोतीपुर से लूटी गई पिकअप एकमा चौक पर मिली
15 दिसंबर को मोतीपुर से लूटी गई मछली लोड पिकअप वैन देवरिया थाने के एकमा चौक से गुरुवार रात बरामद की गई। थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया रात्रिगश्ती के दौरान पुअनि अफगान आलम एकमा चौक की तरह जा रहे थे।
पुलिस की गाड़ी देख पिकअप छोड़कर लुटेरा भाग निकला। पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाने लाई। जांच के दौरान वह चोरी की निकली। गाड़ी शिवहर की है। जब्त की गई गाड़ी मोतीपुर पुलिस को सौंप दी गई है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।