Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dakhil Kharij: मुजफ्फरपुर में दाखिल-खारिज को लेकर CO और RO पर एक्शन! SDO व DCLR को अब मिल गया नया टास्क

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 02:42 PM (IST)

    जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दाखिल खारिज परिमार्जन और अभियान बसेरा की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने एसडीओ और डीसीएलआर को मॉनिटरिंग करने और निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। कांटी के राजस्व पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए जिसके कारण उनका वेतन स्थगित कर दिया गया और स्पष्टीकरण मांगा गया। मॉनिटरिंग के कारण म्यूटेशन के 156 प्रतिशत मामले निष्पादित हुए।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को दाखिल खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा की प्रगति की अंचलवार समीक्षा की। पूर्वी एवं पश्चिमी के एसडीओ एवं डीसीएलआर को मानीटरिंग कर निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया।

    बैठक से कांटी के राजस्व पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इस कारण राजस्व पदाधिकारी कांटी से स्पष्टीकरण और वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। साथ ही सीओ कांटी से भी स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।

    कुढ़नी आरओ से भी स्पष्टीकरण मांगने को कहा गया। लगातार मॉनीटरिंग के कारण म्यूटेशन के 156 प्रतिशत मामले निष्पादित हुए। नवंबर में 245 प्रतिशत का निष्पादन हुआ। फरवरी से नवंबर तक कुल 66725 आवेदन प्राप्त हुए। 104446 आवेदन का निष्पादन किया गया। नवंबर में प्राप्त आवेदन 3618 तथा निष्पादन 8859 रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीओ एवं डीसीएलआर को मिला टास्क

    अंचलवार समीक्षा में पाया गया कि कांटी एवं कुढ़नी में म्यूटेशन के अधिक मामले लंबित हैं। एसडीओ पश्चिमी को कांटी में कैंप कर गुणात्मक सुधार लाने का निर्देश दिया। राजस्व शाखा प्रभारी को प्रत्येक अंचल से प्रतिदिन प्रगति से संबंधित विहित प्रपत्र में विस्तृत प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

    इसमें कुल लंबित मामले, निष्पादित मामलों की संख्या, शेष मामले तथा निष्पादित में स्वीकृत /अस्वीकृत की स्थिति का उल्लेख कर डेली रिपोर्ट लेने तथा समेकित कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

    पारू सीओ होंगे सम्मानित

    • पारू अंचलाधिकारी मड़वन के भी चार्ज में है। अंचल के कार्यों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें 26 जनवरी पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का निर्देश दिया।
    • परिमार्जन मामलों की अंचलवार निष्पादन की स्थिति की समीक्षा में पाया गया कि कांटी 64, मीनापुर 34, सकरा 43, सरैया 44, मुसहरी 45, कटरा 45, मोतीपुर 46, बंदरा 46, औराई 46, बोचहां 46.81, पारू 90 प्रतिशत निष्पादन है।
    • जिलाधिकारी ने पूर्वी पश्चिमी के एसडीओ/ डीसीएलआर को मानीटर कर सुधार लाने का निर्देश दिया। सोमवार को सभी अंचल में विशेष कैंप लगेंगे।

    85 प्रतिशत से अधिक मामलों के निष्पादन के निर्देश

    समीक्षा के क्रम में पाया गया 75 दिनों से लंबित म्यूटेशन के 13711 मामले हैं। परिमार्जन के रिवर्ट केसेज के 19281 मामले लंबित हैं।

    जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी को कैंप मोड में सभी लंबित मामलों के निष्पादन का सख्त निर्देश दिया। पूर्वी एवं पश्चिमी के एसडीओ एवं डीसीएलआर को मानीटर कर सुधार लाने का निर्देश दिया।

    सभी सीओ और आरओ को मुख्यालय में बने रहने का निर्देश

    मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए सभी अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। विशेष स्थिति में डीएम से अनुमति लेकर ही वह छुट्टी पर जा सकेंगे। सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी को जवाबदेही से म्यूटेशन, परिमार्जन तथा भूमिहीनों को पर्चा का निष्पादन करने को कहा गया।

    बैठक में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, एसडीओ पश्चिमी श्रेयाश्री, पूर्वी अमित कुमार समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें-

    मुजफ्फरपुर में CO और राजस्व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, मिला 10 दिनों का अल्टीमेटम; दाखिल खारिज से जुड़ा है मामला

    नीतीश सरकार ने जमीन मालिकों को दी बड़ी राहत, अधिकारियों को फुर्ती से करना होगा ये काम