Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Jobs 2025: 18 से 30 साल वालों के लिए खुशखबरी, मैनेजर-सेल्समैन और कैशियर की नौकरी; इतनी मिलेगी सैलरी

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 03:50 PM (IST)

    बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आयोजित होने वाले जॉब कैंप में राजमिस्त्री से लेकर प्रबंधक तक के पदों पर भर्ती की जाएगी। 28 जनवरी से शुरू होकर 21 फरवरी तक ...और पढ़ें

    18 से 30 साल वालों के लिए खुशखबरी, मैनेजर-सेल्समैन और कैशियर की नौकरी

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के विभिन्न प्रखंडों में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। 28 जनवरी से शुरू होकर 21 फरवरी को इसका समापन होगा। इसमें राजमिस्त्री से लेकर प्रबंधक (मैनेजर), सेल्समैन और कैशियर के पदों पर नियोजन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रम संसाधन विभाग के सहायक निदेशक, नियोजन ने विभिन्न प्रखंडों में आयोजित होने वाले जॉब कैंप की तिथि जारी कर दी है। इसके साथ ही एक फरवरी की सुबह 10 से शाम चार बजे तक गन्नीपुर स्थित आईटीआई परिसर में जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जाएगा।

    इस पोर्टल पर करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

    जॉब कैंप में भाग लेने के लिए एनसीएस पोर्टल (NCS Portal) पर इच्छुक युवक-युवतियों को ऑनलाइन निबंधन कराना अनिवार्य है। यह निशुल्क है। इसके लिए वे स्वयं भी निबंधन करा सकते हैं। जो अभ्यर्थी निबंधित नहीं हैं, वे नियोजनालय में जाकर भी निबंधन करा सकते हैं।

    कितनी सैलरी मिलेगी?

    जॉब कैंप में बायोडाटा, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो लेकर पहुंचना होगा। बताया गया कि राजमिस्त्री के पद पर 180 रिक्तियां हैं। 18-36 वर्ष उम्र सीमा निर्धारित की गई है।

    17 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके लिए प्रखंडों में कुशल युवा केंद्र के पास सुबह 11 बजे से जाब कैंप का आयोजन किया जाएगा।

    जारी तिथि के अनुसार कांटी में 28 जनवरी, मड़वन में 30 जनवरी, सरैया में तीन फरवरी, कुढ़नी में पांच फरवरी, सकरा में सात फरवरी, बंदरा में 10 फरवरी, कटरा में 12 फरवरी, गायघाट में 14 फरवरी, मीनापुर में 17 फरवरी, मोतीपुर में 19 और मुशहरी में 21 फरवरी को जाब कैंप का आयोजन होगा।

    आजर नियोजन के लिए जॉब कैंप

    अवर प्रादेशिक नियोजनालय में शुक्रवार को जॉब कैंप का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जाएगा। इसमें सेल्समैन, कैशियर और फ्लोर मैनेजर के पदों पर नियाेजन किया जाएगा। 18-30 वर्ष उम्र सीमा निर्धारित की गई है। कुल 22 पदों पर रिक्तियां होंगी।

    इंटर और स्नातक पास अभ्यर्थी ही इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भी एनसीएस पोर्टल पर निबंधना कराना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को बायोडाटा, आधार और पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र और पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो लाना अनिवार्य है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Jobs 2025: 'स्वच्छता साथी' के पदों पर भर्ती, MSc डिग्री वाले भी लाइन में लगे; इतनी मिलेगी सैलरी

    ये भी पढ़ें- Bihar Job: बिहार के युवाओं का सपना हुआ साकार, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना से मिल रहा रोजगार