Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: लालू, नीतीश या फिर होगा जनता का राज; बिहार के लोगों ने चुनाव से पहले कर दिया सब कुछ क्लियर

    जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को मुजफ्फरपुर के सहिला-हथौड़ी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रशांत किशोर ने जनता से कहा कि इस बार लालू नीतीश मोदी का नहीं जनता का राज लाना है। वहीं जनता ने भी इस पर उनका समर्थन किया।

    By Amrendra Tiwari Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 10 Mar 2025 08:36 AM (IST)
    Hero Image
    प्रशांत किशोर ने की लोगों से जनता का राज लाने की अपील

    संवाद सहयोगी, हथौड़ी (मुजफ्फरपुर)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सहिला-हथौड़ी हाई स्कूल मैदान में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नेता के लिए नहीं, एक बार अपने बेटे के लिए वोट देना है। तभी इन नेताओं से पूरा-पूरा हिसाब होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी पर साधा निशाना

    प्रशांत किशोर ने कहा कि इन नेताओं ने 30 वर्षों से ठगा है, अब इनसे हिसाब होना चाहिए। पीएम मोदी वोट हम लोगों से ले रहें हैं और फैक्ट्री गुजरात में लगा रहे हैं। वोट आप लोगों का है तो फैक्ट्री कहां लगनी चाहिए, गुजरात में या बिहार में? इस बार अपने-अपने बच्चों के लिए वोट देना है। लालू, नीतीश,मोदी का नहीं, इस बार जनता का राज लाना है।

    PK ने जनता से किए सवाल

    • मंच से जनता के साथ संवाद करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर पीएम मोदी आकर कहेंगे कि सब लोग नीतीश को वोट दे दें तो आप वोट दे दीजिएगा?
    • इस दौरान उन्होंने भीड़ में बैठे लोगों से सवाल किया कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री रहना चाहिए या हटना चाहिए। चाचा को मुख्यमंत्री रखना है या हटाना है? लोगों ने कहा, हटना चाहिए।
    • पीके ने कहा कि मोदी आकर कहेंगे कि चाचा को मुख्यमंत्री रखना है तो आप क्या मानिएगा? भीड़ से आवाज आई, नहीं।

    जन सभा की अध्यक्षता मो. लालबाबू और संचालन पूर्व विधायक सहरसा मुन्ना बाबू ने किया। सभा को इन्दुभुषण सिंह अशोक, सकल देव सहनी, श्रवण कुमार सिंह, राम प्रवेश पासवान आदि ने भी संबोधित किया।

    नीतीश का शासनकाल लालू यादव के जंगलराज से भी बदतर

    हथौड़ी में सभा से पहले प्रशांत किशोर ने परसिदन में प्रेस वार्ता भी की। उन्होंने कहा कि आज बिहार की स्थिति लालू यादव के जंगलराज से भी ज्यादा बदतर हो चुकी है।

    नीतीश कुमार के शासनकाल में अधिकारियों का जंगल राज है। नीतीश कुमार की राजनीतिक नैतिकता खत्म हो चुकी है। नीतीश कुमार को सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है। जनता की समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं।

    सम्राट चौधरी से पूछे सवाल

    उन्होंने वित्त मंत्री सम्राट चौधरी से पूछा कि बिहार से 26 लाख करोड़ रुपये की पूंजी बैंकों के माध्यम से दूसरे राज्यों में क्यों गई, उनको बताना चाहिए कि सीडी रेशियो क्या है।

    PK ने बेरोजगारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में मनरेगा के फंड का सही उपयोग नहीं हो रहा। बिहार में 80 प्रतिशत लोग रोज 100 रुपये भी नहीं कमा पाते। बिहार में प्रतिव्यक्ति आय 34 हजार रुपये है। प्रेस वार्ता में विनीता विजय भी मौजूद रहीं।

    ये भी पढ़ें

    Mohan Bhagwat: बिहार में सभी स्वयंसेवकों को मोहन भागवत ने दे दिया नया निर्देश, बोले- हमारी विरासत बचाने के लिए...

    बिहार में महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकारी नौकरी में मिलेगा 35 प्रतिशत रिजर्वेशन; नीतीश सरकार ने किया एलान