नेताजी का कांफिडेंस तो देखिए...नीतीश कुमार को मैंने ही मुख्यमंत्री बनाया, सीएम के पूर्व सहयोगी ने और भी कई दावे कर डाले
Bihar Politics बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए और महागठबंधन में जोरदार मुकाबला देखने को मिला था। बहुत कम अंतर से एनडीए की सरकार बन सकी थी। इस बार नीतीश कुमार के सीएम बनने को लेकर एक नया दावा सामने आया है।

मुजफ्फरपुर, [अमरेंद्र तिवारी]। बिहार के राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव 2024 तथा विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है। इसके लिए पदयात्राएं शुरू होने जा रही हैं। नए साथी तलाशे जा रहे हैं। सोशल इंजीनियरिंग को दुरुस्त किया जा रहा है। जातीय गणित को फिर से तैयार करने की कोशिश चल रही है। कुछ ऐसे राजनीतिक दल भी हैं जो अपने वोट बैंक को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इन तमाम चर्चाओं के बीच बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की बात निकल आती है। उसके बाद कम सीटें लाकर भी कैसे जदयू ने सत्ता हासिल किया? उस समय कौन किंग मेकर बना? किनके पास किस बड़े नेता की काल आई थी? किसे उपमुख्यमंत्री का पद आफर किया जा रहा था? इस तरह की तमाम चर्चाएं भी होती हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार के सीएम बनने को लेकर एक अलग तरह का दावा किया है। उन्होंने कहा कि मैंने ही नीतीश कुमार को सीएम बनया। यदि मैं नहीं होता तो शायद वे आज इस कुर्सी पर नहीं होते।
यह भी पढ़ें: आनलाइन गेम ने किया मालामाल, नासमझी ने लगाया चूना, बिहार के इस युवक से लें एक करोड़ की सीख
कुछ और होता बिहार का समीकरण
मुजफ्फरपुर के गायघाट में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सर्किट हाउस पहुंचे वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी मंगलवार को फिर से पूरे रंग में नजर आए। आत्मविश्वास से लबालब। उन्होंने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद जिस तरह की स्थिति थी, उसमें यदि उन्होंने साथ नहीं दिया होता तो बिहार का समीकरण आज कुछ और होता। सहनी ने दावा किया कि वे शुरू से ही किंग मेकर रहे हैं। आज भी हैं। आनेवाले दिन में भी उनके बिना कोई भी सरकार नहीं बन सकती है। कहा कि अभी पूरे बिहार में परिभ्रमण का काम चल रहा है। कुछ लोगों ने मेरे घर में चोरी कर ली। इसलिए फिर से चीजों को व्यवस्थित कर रहा हूं।
यह भी पढ़ें : मायके में बैठी पत्नी से मिलने पहुंचे दरभंगा के युवक के 'सत्कार' को जानने के बाद ससुराल जाना चाहेंगे क्या?
दुशमन को घेरने की चल रही तैयारी
मुकेश सहनी ने बीजेपी का बिना नाम लिए कहा कि दुशमन को घेरने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए 13 जगहाें पर कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। जहां से कार्यालय प्रभारी रणनीति तैयार करेंग। पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा। अब निषाद समाज फिर से किसी और की गुलामी करने वाला नहीं है। मैंने जंजीर को तोड़ने का काम किया है। अब यह समाज पूरी तरह से आजाद ही रहेगा। हमलोग लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की रणनीति पर काम कर रहे हैं। फिर से सरकार बनाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।