Move to Jagran APP

Ayodhya Special Train: बिहार की पहली आस्था स्पेशल आज मुजफ्फरपुर होकर जाएगी अयोध्या, इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

Bihar Ayodhya Special Train बिहार से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन पहली फरवरी की शाम छह बजे कटिहार से खुलेगी और वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर छपरा होकर अयोध्या जाएगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर में रात साढ़े 12 बजे पहुंचेगी। इसमें सबसे अधिक 452 श्रद्धालु मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सवार होंगे। ये सारे श्रद्धालु मुजफ्फरपुर के अलावा उत्तर बिहार के होंगे। उनका बर्थ भी कंफर्म है।

By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya Published: Thu, 01 Feb 2024 03:03 PM (IST)Updated: Thu, 01 Feb 2024 03:03 PM (IST)
Ayodhya Special Train: बिहार की पहली आस्था स्पेशल आज मुजफ्फरपुर होकर जाएगी अयोध्या, इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
बिहार की पहली आस्था स्पेशल आज मुजफ्फरपुर होकर जाएगी अयोध्या, इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन गुरुवार से चलनी शुरू हो जाएगी। 22 जनवरी के बाद देश के विभिन्न स्टेशनों से आस्था स्पेशल श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए जा रही है। दर्शन कराकर फिर गंतव्य स्टेशनों पर पहुंचा दे रही है।

loksabha election banner

इस बीच बिहार से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन पहली फरवरी की शाम छह बजे कटिहार से खुलेगी और वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर, छपरा होकर अयोध्या जाएगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर में रात साढ़े 12 बजे पहुंचेगी। इसमें सबसे अधिक 452 श्रद्धालु मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सवार होंगे।

ये सारे श्रद्धालु मुजफ्फरपुर के अलावा उत्तर बिहार के होंगे। उनका बर्थ भी कंफर्म है। खाने-पीने के लिए संघ और भाजपा से जुड़े लोगों ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) से आग्रह कर उपलब्ध कराने को कहा है। आस्था स्पेशल ट्रेन में 1344 श्रद्धालुओं के टिकट बुक कराए गए हैं। इनकी सुरक्षा कटिहार से लेकर अयोध्या तक की जाएगी।

इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन

जहां-जहां से आस्था स्पेशल ट्रेन गुजरेगी उन सारे स्टेशनों के आरपीएफ और जीआरपी अलग से सुरक्षा प्रदान करेंगे। यह ट्रेन कटिहार के नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, होकर अयोध्या जाएगी। इसके बाद दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन भागलपुर से दो फरवरी की शाम सात बजे खुलेगी और वाया पटना जाएगी।

पटना में यह ट्रेन सुबह पांच बजे पहुंचेगी। वहां से मुगलसराय, वाराणसी होकर अयोध्या जाएगी। उसके बाद मुजफ्फरपुर से अयोध्या के लिए 16 फरवरी को ट्रेन खुलेगी। इसकी बुकिंग कहां से होगी, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। पूर्वोत्तर रेलवे ने जमालपुर, मुंगेर,भागलपुर के श्रद्धालुओं के लिए चार ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Special Trains: रेलवे का बड़ा फैसला! मार्च और अप्रैल तक 27 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि का किया विस्तार

ये भी पढ़ें- आम बजट में बिहार को मिल सकती है कई ट्रेनों की सौगात, 500 करोड़ से वर्ल्‍ड क्‍लास बनेगा भागलपुर स्‍टेशन; पढ़ें डिटेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.