Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Special Trains: रेलवे का बड़ा फैसला! मार्च और अप्रैल तक 27 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि का किया विस्तार

    Updated: Thu, 01 Feb 2024 02:48 PM (IST)

    03230 पटना-पुरी स्पेशल पटना से एक फरवरी से 25 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को 03229 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से दो फरवरी से 26 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल पटना से चार फरवरी से 28 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल हावड़ा से चार फरवरी से 28 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी।

    Hero Image
    रेलवे का बड़ा फैसला! मार्च और अप्रैल तक 27 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि का किया विस्तार

    संवाद सूत्र, झाझा (जमुई)। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने 27 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। 03230 पटना-पुरी स्पेशल पटना से एक फरवरी से 25 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को, 03229 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से दो फरवरी से 26 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    02024 पटना-हावड़ा स्पेशल पटना से चार फरवरी से 28 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को, 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल हावड़ा से चार फरवरी से 28 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को, 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से एक फरवरी से 25 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी।

    वहीं, 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से चार फरवरी से 28 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को, 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से तीन फरवरी से 30 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को, 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से छह फरवरी से दो अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

    सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन

    07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से तीन फरवरी से 30 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को, 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से पांच फरवरी से एक अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को, 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से सात फरवरी से 27 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जाएगी।

    07008 रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से नो फरवरी से 29 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल पटना से पांच फरवरी से 29 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को, 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल हैदराबाद से सात फरवरी से एक मई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को, 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल सिकंदराबाद से नौ फरवरी से 26 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: सैकड़ों परिवारों को अब भी घर के लिए जमीन का इंतजार... कुछ तो सरकार!

    ये भी पढ़ें- आम बजट में बिहार को मिल सकती है कई ट्रेनों की सौगात, 500 करोड़ से वर्ल्‍ड क्‍लास बनेगा भागलपुर स्‍टेशन; पढ़ें डिटेल