Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC शिक्षकों तक पहुंचा शिक्षा विभाग का नया लेटर, तुरंत निपटा लें यह काम; नहीं तो रुक जाएगा जनवरी का वेतन

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 02:35 PM (IST)

    बिहार शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और कर्मियों को जनवरी महीने का वेतन पाने के लिए अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होगा। बीपीएससी से नियुक्त विद्यालय अध्यापकों को भी चल-अचल संपत्ति का विवरण देना अनिवार्य है। डीपीओ स्थापना ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। नए आदेश के बाद जिले भर में हड़कंप मच गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों, सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और कर्मियों को भी अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होगा।

    इसको लेकर डीपीओ स्थापना ने आदेश जारी किया है। कहा गया है कि संपत्ति का ब्योरा देने के बाद ही जनवरी महीने का वेतन मिलेगा।

    बिहार लोक सेवा आयोग से प्रथम और द्वितीय चरण में चयनित विद्यालय अध्यापकों को भी अनिवार्य रूप से चल-अचल संपत्ति का ब्योरा देना है।

    इन अधिकारियों को भेजा गया पत्र

    • डीपीओ ने इसको लेकर डीपीओ प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान, माध्यमिक शिक्षा, पीएम पोषण योजना, विद्यालय अवर निरीक्षण, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है।
    • इसके अलावा, प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधान मौलवी, राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट बालिका समेत प्राथमिक, बुनियादी, मध्य विद्यालय, संस्कृत विद्यालय और मदरसा व अल्पसंख्यक विद्यालय समेत सभी स्कूलों को भी पत्र भेजा गया है।
    • संबंधित संस्थानों में कार्यरत कर्मियों की सूची और उनकी चल-अचल संपत्ति का विवरण पेन ड्राइव के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

    विश्वविद्यालय को मिलेंगे समाजशास्त्र के शिक्षक

    बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र के नए शिक्षक मिलेंगे। सबकुछ ठीक रहा तो अगले महीने तक नए शिक्षक मिल जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने समाजशास्त्र के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया के बाद फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।

    इसमें कुल108 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जिले से भी कई अभ्यर्थियों ने इसमें सफलता पाई है। अब जल्द ही आयोग की ओर से सभी विश्वविद्यालयों को पैनल भेजा जाएगा। सबकुछ ठीक रहा तो इस महीने पैनल भेज दिया जाएगा।

    उस आधार पर विश्वविद्यालयों में भेजे गए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। विश्वविद्यालय स्तर से तिथि जारी करते हुए अभ्यर्थियों के दस्तवेजों की जांच की जाएगी।

    काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें पीजी विभाग से लेकर विभिन्न कालेजों में पदस्थापित किया जाएगा। पिछले दिनों कई विषयों में विश्वविद्यालय को नए शिक्षक मिले हैं।

    इसमें गणित, बांग्ला, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान समेत अन्य विषय शामिल हैं। वहीं आने वाले दिनों में नए विषयों में भी शिक्षक मिलेंगे।

    प्रत्येक प्रखंड के एक स्कूल के प्रधानाध्यापक होंगे सम्मानित

    इसके अलावा, मुजफ्फरपुर समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को स्कूल के प्रधानाध्यापक सम्मानित होंगे। स्कूलों में बेहतर कार्य करने वाले हेडमास्टर को यह सम्मान मिलेगा।

    जिलाधिकारी ने प्रत्येक प्रखंड से दो स्कूलों के हेडमास्टर को सम्मान समारोह में बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार स्कूल में बच्चों की उपस्थिति के आधार चयन किया गया है।

    नामांकन के अनुसार प्रखंड के किस स्कूल में पूरे माह सबसे अधिक उपस्थिति और सबसे कम उपस्थिति वाले स्कूल के प्रधानाध्यापक बुलाया गया है।

    जिले के करीब 32 प्रधानाध्यापक इसमें शामिल होंगे। बताया जा रहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रधानाध्यापक बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का तरीका बताएगें।

    वहीं स्कूलों में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा भी होनी है। स्कूलों में चल रहे चहारदिवारी, शौचालय, भवन व अन्य बिन्दुओं की समीक्षा होगी।

    यह भी पढ़ें-

    तीसरी टीचर भर्ती में चयनित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, बांटे गए जिले; इन्हें करना होगा इंतजार

    35 शिक्षकों का एक झटके में ट्रांसफर, शिक्षा विभाग का अहम फैसला; सामने आई बड़ी वजह