Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: चौथी सक्षमता परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी, आरोपी शिक्षक नहीं भरेंगे फॉर्म

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 01:59 PM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा 2025 (Bihar Sakshamta Pariksha 2025) के लिए गाइडलाइन जारी की है। नियोजित शिक्षक ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे जिसका सत्यापन डीपीओ स्थापना करेंगे। बीईओ आरोपों की जाँच करेंगे। शिक्षकों को प्रवेश पत्र पर जानकारी भरकर बीईओ कार्यालय में जमा करना होगा।

    Hero Image
    चौथी सक्षमता परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी, आरोपी शिक्षक नहीं भरेंगे फॉर्म

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए चौथे चरण में होने वाली सक्षमता परीक्षा (Bihar Sakshamta Pariksha 2025) को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गाइडलाइन जारी की है।

    नियोजित शिक्षक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों के ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फॉर्म का डीपीओ स्थापना की ओर से सत्यापन (वेरिफिकेशन) किया जाएगा।

    शिक्षक के फॉर्म सब्मिट होते डीपीओ स्थापना के लॉगइन में चला जाएगा। डीपीओ स्थापना जांच कर सब्मिट करेंगे। सत्यापन के दौरान डीपीओ यह आश्वस्त हो लेंगे कि शिक्षक के खिलाफ किसी भी तरह के आरोप नहीं हैं।

    बीईओ और विद्यालय अवर निरीक्षक करेंगे जांच:

    शिक्षकों के आवेदन को प्रखंड शिक्षा अधिकारी जांच करेंगे। डीपीओ स्थापना इस संबंध में आदेश जारी किया है। सक्षमता परीक्षा-2025 में आवेदन कर चुके सभी शिक्षकों को प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंटआउट निकालकर उसपर फोटो चिपकाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद प्रवेश पत्र के पीछे वाले भाग पर वेतन मद, अंतिम माह में प्राप्त कुल वेतन और माह का नाम, यूएएन संख्या लिखते हुए बीईओ या विद्यालय अवर निरीक्षक के कार्यालय में जमा करेंगे।

    प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय अवर निरीक्षक प्रवेश पत्र के पीछे वाले भाग पर हस्ताक्षर और मुहर लगाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित शिक्षक के खिलाफ न्यायालय या प्राधिकार में कोई मामला लंबित नहीं है।

    यह भी पढ़ें- BSEB ने शिक्षकों की चौथी सक्षमता परीक्षा के लिए मांगे आवेदन, 19 जुलाई है लास्ट डेट

    यह भी पढ़ें- BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग के 35,333 शिक्षकों की ज्वाइनिंग पर आया अपडेट, इस दिन से मिलने लगेगी सैलरी

    comedy show banner
    comedy show banner