BSEB ने शिक्षकों की चौथी सक्षमता परीक्षा के लिए मांगे आवेदन, 19 जुलाई है लास्ट डेट
सरकारी विद्यालयों में कार्यरत स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा चतुर्थ और पंचम में शामिल होने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। यह परीक्षा उन शिक्षकों के लिए है जो पहले शामिल नहीं हुए या अनुत्तीर्ण रहे। आवेदन के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जमा करने होंगे और न्यूनतम अंक विभाग द्वारा निर्धारित किए गए हैं। यह आवेदन करने का अंतिम अवसर है।

संवाद सूत्र, नवहट्टा (सहरसा)। सरकारी विद्यालयों में कार्यरत स्थानीय निकाय के शिक्षकों से सक्षमता परीक्षा चतुर्थ व पंचम में शामिल होने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो समक्षमता परीक्षा प्रथम व द्वितीय में शामिल नहीं हुए हैं अथवा अनुत्तीर्ण हुए हैं, वहीं तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन पत्र नहीं भरे हैं, इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनके द्वारा सक्षमता परीक्षा 2024 तृतीय के लिए आवेदन पत्र भरा गया है परीक्षा शुल्क भी जमा किया गया है, लेकिन किसी कारण से आवेदन डीपीओ द्वारा अनुमोदन नहीं किया गया है, वैसे अभ्यर्थी भी चौथे चरण की सक्षमता परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इन अभ्यर्थियों की परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा।
न्यूनतम अंक निर्धारित
आवेदक को देने होंगे ये दस्तावेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।