Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB ने शिक्षकों की चौथी सक्षमता परीक्षा के लिए मांगे आवेदन, 19 जुलाई है लास्ट डेट

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 05:43 PM (IST)

    सरकारी विद्यालयों में कार्यरत स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा चतुर्थ और पंचम में शामिल होने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। यह परीक्षा उन शिक्षकों के लिए है जो पहले शामिल नहीं हुए या अनुत्तीर्ण रहे। आवेदन के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जमा करने होंगे और न्यूनतम अंक विभाग द्वारा निर्धारित किए गए हैं। यह आवेदन करने का अंतिम अवसर है।

    Hero Image
    BSEB ने शिक्षकों की चौथी सक्षमता परीक्षा के लिए मांगे आवेदन, 19 जुलाई है लास्ट डेट

    संवाद सूत्र, नवहट्टा (सहरसा)। सरकारी विद्यालयों में कार्यरत स्थानीय निकाय के शिक्षकों से सक्षमता परीक्षा चतुर्थ व पंचम में शामिल होने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

    वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो समक्षमता परीक्षा प्रथम व द्वितीय में शामिल नहीं हुए हैं अथवा अनुत्तीर्ण हुए हैं, वहीं तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन पत्र नहीं भरे हैं, इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

    वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनके द्वारा सक्षमता परीक्षा 2024 तृतीय के लिए आवेदन पत्र भरा गया है परीक्षा शुल्क भी जमा किया गया है, लेकिन किसी कारण से आवेदन डीपीओ द्वारा अनुमोदन नहीं किया गया है, वैसे अभ्यर्थी भी चौथे चरण की सक्षमता परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इन अभ्यर्थियों की परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले व दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा उतीर्ण होकर शिक्षक विशिष्ट शिक्षक बन चुके हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने जारी निर्देश में कहा है कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक (संशोधन) नियमावली 2024 के तहत स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा की चौथे व पांचवें चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने का अंतिम अवसर है।

    इसके बाद आगामी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने का अवसर नहीं दिया जाएगा। केवल इस परीक्षा में अनुतीर्ण अभ्यर्थियों को ही परीक्षा शुल्क प्राप्त कर परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। 

    न्यूनतम अंक निर्धारित

    क्षमता परीक्षा के न्यूनतम अंक विभाग द्वारा निर्धारित किए गए हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 फीसदी अंक, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 फीसदी अंक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 34 फीसदी, अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग व महिला शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए 32-32 फीसदी न्यूनतम अंक निर्धारित किए गए हैं।

    आवेदक को देने होंगे ये दस्तावेज

    आवेदक को आवेदन के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज देने होंगे। इसमें मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र व अंक पत्र, बीएड, डीएलएड, बी. लिब व अन्य प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र व अंक पत्र, आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, सी-टेट, सी-टेट, एस-टेट दक्षता उत्तीर्णता प्रमाणपत्र, नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र व दिव्यांग आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र आदि शामिल हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner