Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग के 35,333 शिक्षकों की ज्वाइनिंग पर आया अपडेट, इस दिन से मिलने लगेगी सैलरी

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 06:57 PM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 35333 प्रधान शिक्षक 21 जुलाई से अपने विद्यालयों में योगदान देंगे जिसकी अंतिम तिथि 26 जुलाई है। शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र और अन्य दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। योगदान की तिथि से ही वेतन देय होगा और टेक्निकल ज्वाइनिंग अनिवार्य है।

    Hero Image
    21 जुलाई से 35,333 प्रधान शिक्षक करेंगे विद्यालयों में योगदान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा अनुशंसित 35,333 प्रधान शिक्षक अपने पदस्थापन वाले विद्यालय में 21 जुलाई से योगदान देंगे। योगदान देने की अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित की गई है। इससे संबंधित निर्देश प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्देश में जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा गया है कि प्रधान शिक्षक पद हेतु अनुशंसित एवं काउंसलिंग के दौरान सभी कागजात व दस्तावेज सही पाए गए 35,333 अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालय आवंटित कर दिया गया है। इन्हें विद्यालय में योगदान के लिए तिथि तय की दी गई है।

    निर्देश के मुताबिक, इन प्रधान शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र सॉफ्टवेयर के माध्यम से 17 जुलाई से प्रिंट किया जा सकता है।

    जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा गया है कि चूंकि इन प्रधान शिक्षकों को 21 जुलाई से योगदान करना है, ऐसे में आवश्यक है कि उसके पूर्व औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र का साफ्टवेयर के माध्यम से प्रिंटिग कराना सुनिश्चित किया जाए। इसे ससमय प्रधान शिक्षकों को उपलब्ध कराया जाए।

    प्राथमिक शिक्षा निदेशक के मुताबिक, प्रधान शिक्षकों को आवंटित विद्यालय में योगदान की तिथि से वेतन देय होगा। योगदान के बाद विभागीय काउंसलिंग पोर्टल पर टेक्निकल ज्वाइनिंग अनिवार्य है। उसमें योगदान की तिथि एवं समय स्पष्ट अंकित होना चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner