Bihar Bhumi: मठ की करोड़ों रुपये की जमीन, जमाबंदी निकली जहीर खां के नाम; सरकार ने मांगी रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर के सकरा में रामजानकी मठ की करोड़ों की जमीन जहीर खां समेत कई गैर-हिंदुओं के नाम दर्ज होने का मामला सामने आया है। बिहार राज्य धार्मिक पर्षद ने इसे अवैध ठहराया है जिसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने डीएम से जांच रिपोर्ट मांगी है। ग्रामीणों ने मठ की जमीन पर दूसरे समुदाय के लोगों को जमीन देने पर आक्रोश जताया है।
सीओ ने की जांच, सामने आई रिपोर्ट
सीओ की रिपोर्ट पर नजर
-
फदीरूल नट्ट, पिता-बंगाली नट्ट के नाम से मठ की चार डिसमिल जमीन बासगीत पर्चा के नाम से है। -
जहीर नट्ट, पिता-मो. बंगाली नट्ट के नाम से सात डिसमिल जमीन की जमाबंदी - मो. जहीर, पिता-मो. बंगाली के नाम से पांच कट्ठा 7.5 धूर जमीन की जमाबंदी कर दी गई है। -
अब्बास नट्ट, पिता-बंगाली नट्ट के नाम से चार डिसमिल बासगीत पर्चा पर जमीन है। -
मो. जहीद हुसैन, पिता-मो. बंगाली के नाम से पांच कट्टा 7.5 धूर जमीन की जमाबंदी है। इसकी बाद में बिक्री भी की गई। -
हसीना बेगम, पिता- मो. यूनूस एवं पति-मो. जहीर के नाम से 34.25 डिसमिल जमीन की जमाबंदी है।
ये भी पढ़ें- Bihar: भूमि सर्वे के बीच नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 'बदलैन' वाली जमीन को लेकर दूर हुआ कन्फ्यूजन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।