Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Land Registry: जमीन रजिस्ट्री के दस्तावेज में अब नहीं होंगे खरीदने और बेचने वाले के साइन

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 09:44 PM (IST)

    बिहार में अब जमीन निबंधन की प्रक्रिया पेपरलेस होगी। क्रेता और विक्रेता के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर की जगह बायोमीट्रिक निशान को ही डिजिटल साइन माना जाएगा। शुरुआती चरण में यह प्रक्रिया 22 अप्रैल से 10 निबंधन कार्यालयों में शुरू होगी। इससे निबंधन में पारदर्शिता आएगी और जमीन की बिक्री में गड़बड़ी कम होगी।

    Hero Image
    जमीन निबंधन की दस्तावेज में अब क्रेता-विक्रेता के नहीं होंगे हस्ताक्षर

    प्रेम शंकर मिश्रा, मुजफ्फरपुर। बिहार में जमीन (Bihar Bhumi) एवं अन्य संपत्ति के निबंधन की दस्तावेज में अब क्रेता और विक्रेता के हस्ताक्षर नहीं होंगे। निबंधन के दौरान क्रेता और विक्रेता के दस्तावेज पर बायोमेट्रिक निशान को ही उनका डिजिटल साइन माना जाएगा। पेपरलेस या ई-निबंधन की दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है। इस कड़ी में ही अब दस्तावेज को हस्ताक्षर से मुक्त किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने शुरुआती चरण में 10 निबंधन कार्यालयों में 22 अप्रैल से पेपरलेस निबंधन की शुरुआत करने का पत्र जारी किया है। शेखपुरा, जहानाबाद और भोजपुर अवर निबंधन कार्यालय में नई प्रक्रिया से जमीन की रजिस्ट्री की तैयारी है।

    इसके अलावा सोनपुर (सारण), पातेपुर (वैशाली), बाढ़, फतुहां व संपतचक (पटना), डेहरी (रोहतास) एवं केसरिया (पूर्वी चंपारण) अवर निबंधक कार्यालयों में ई-निबंधन से जमीन की रजिस्ट्री होगी। विभाग के उप निबंधन महानिरीक्षक सुशील कुमार सुमन ने उक्त निबंधन कार्यालयों में ई-निबंधन साफ्टवेयर से निबंधन कराने की तैयारी करने को कहा है।

    बदल जाएगी प्रक्रिया:

    विभाग के एक पदाधिकारी के अनुसार निबंधन की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव आएगा। इससे पारदर्शिता भी आएगी। साथ ही क्रेता और विक्रेता को अधिक समय भी नहीं लगेगा। इस प्रक्रिया के तहत अब कागज पर कोई काम नहीं होगा। जमीन के बारे में सभी जानकारी जो अब तक कागज पर दी जाती थी, सीधे कंप्यूटर में एंट्री की जाएगी।

    क्रेता, विक्रेता और जमीन की जानकारी, क्रय-विक्रय की राशि के साथ अन्य मजमून कंप्यूटर पर ही भर लिए जाएंगे। क्रेता और विक्रेता अपनी संतुष्टि के लिए चाहे तो प्रिंट निकलवाकर उसे देख सकता है। किसी तरह का संशोधन हो तो वह करा सकता है। इसके बाद यही ई-कॉपी कर्मचारी से लेकर पदाधिकारी तक जाएगी।

    इस प्रक्रिया के बाद क्रेता, विक्रेता, गवाह और पहचानकर्ता की बायोमेट्रिक पूर्व की तरह ही होगी। क्रेता और विक्रेता के आधार नंबर की एंट्री के बाद उनका मिलान उनकी बायोमीट्रिक से की जाएगी। इसके बाद उनके नंबर पर ओटीपी आएगा।

    इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद माना जाएगा कि डिजिटल साइन के माध्यम से क्रेता और विक्रेता का हस्ताक्षर हो गया।

    इसके बाद पूर्व की तरह जिला अवर निबंधक या अवर निबंधक के सामने एकरार की कार्रवाई होगी। इस तरह से निबंधन की प्रक्रिया बिना किसी पेपर के हो जाएगी। निबंधन की सॉफ्ट कॉपी क्रेता और विक्रेता को मिल जाएगी। सरकार अभी एक बार क्रेता को प्रिंट देने की बात कह रही है। इसके बाद यह कार्य भी पेपरलेस हो जाएगा।

    गड़बड़ी पर लगेगी रोक:

    इस व्यवस्था के लागू होने से जमीन बिक्री में गड़बड़ी के मामले काफी कम हो जाएंगे। अब जमीन निबंधन के बाद यह आरोप नहीं लग सकेगा कि उसे गलत तरीके से किसी दूसरे ने बेच या खरीद लिया। 10 कार्यालयों में इस प्रक्रिया की सफलता के बाद अन्य निबंधन कार्यालयों में इसे लागू किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Bihar Bhumi: बिहार फ्लैट मालिकों के लिए दाखिल-खारिज पर अस्थायी रोक, जल्द शुरू होगी नई प्रक्रिया

    ये भी पढ़ें- Bihar Bhumi: भू-लगान को लेकर नीतीश सरकार सख्त, बड़े बकायेदारों के खिलाफ होगी नीलाम की कार्रवाई