Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agniveer Vayu 2025: अग्निवीर वायु भर्ती के लिए यहां पर करें अप्लाई, 22 मार्च से शुरू होगी ऑनलाइन परीक्षा

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 02:51 PM (IST)

    भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए पंजीकरण की तिथि 2 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष औ ...और पढ़ें

    Hero Image
    अग्निवीर वायु भर्ती के लिए यहां पर करें अप्लाई, 22 मार्च से शुरू होगी ऑनलाइन परीक्षा

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु की भर्ती (Agniveer Vayu Bharti 2025) के लिए पंजीकरण की तिथि पांच दिन और बढ़ा दी गई है। पहले सात से 27 जनवरी तक ही ति​थि निर्धारित थी, लेकिन अब बढ़ा कर दो फरवरी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भर्ती के लिए एक जनवरी 2005 से एक जुलाई 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आधिकारिक वेबसाइट http://agnipathvayu.cdac.in/ पर आवेदन करना है।

    22 मार्च से शुरू होगी ऑनलाइन परीक्षा

    इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती से संबंधित सभी नियमों की जानकारी भारतीय वायुसेना की वेबसाइट से ले सकते हैं। अग्निवीर वायु के लिए ऑनलाइन परीक्षा 22 मार्च से होगी।

    इस आशय की जानकारी कमांडिंग अफसर, 10 एयरमैन सलेक्शन सेंटर, बिहटा/ विंग कमांडर अरविंद सिंह राउत ने सोमवार को जिला प्रशासन के माध्यम से दी।

    50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी:

    अभ्यर्थी का किसी भी केंद्रीय व राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था अथवा बोर्ड से गणित, भौतिक एवं अंग्रेजी विषयों के साथ 50 प्रतिशत एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण अथवा इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा 50 प्रतिशत अंकों के साथ या किसी भी विषय में 12 वीं 50 प्रतिशत और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

    जीव विज्ञान में अच्छे अंक के लिए जेनेटिक्स के चैप्टर पांच व छह का गहनता से अध्ययन करें परीक्षार्थी

    किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए रणनीति बनाकर अध्ययन करने की जरूरत है। परीक्षार्थी को परीक्षा के पैटर्न पता हो तो वे बेहतर अंक प्राप्त कर सकते है। बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं में जीव विज्ञान की मुख्य सैद्धांतिक परीक्षा 70 अंकों की होगी, शेष 30 अंकों का प्रैक्टिकल होगा।

    परीक्षार्थी टाइम मैनेजमेंट को लेकर जीव विज्ञान के सवालों का जवाब शनिवार को दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में श्री नारायण सिंह महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. एस नारायण ने दिया।

    डॉ. नारायण ने कहा कि परीक्षा में कुछ ही दिन शेष रह गए है। अब परीक्षार्थियों को तैयारी छोड़ रिविजन व लिखने के अभ्यास पर फोकस करने की जरूरत है। जीव विज्ञान में बेहतर अंक के लिए बीते दो-तीन वर्षो के प्रश्नों का अवलोकन करने के साथ उसे हल करने का अभ्यास करें। परीक्षार्थी आत्म संयम, धैर्य के साथ समय सीमा को केंद्रित कर सावधानी से प्रश्नों को पढ़ने व समझने के बाद उत्तर अपने सरल शब्दों में दें।

    ये भी पढ़ें- Agniveer Recruitment: पूर्वांचल के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, शुरू कर दीजिए तैयारी; सेना जून-जुलाई में कराएगी रैली

    ये भी पढ़ें- हरियाणा में अग्निवीरों को सर्विस पूरी होते ही मिलेगी नौकरी, CM नायब सैनी ने किया हुआ है पूरा इंतजाम