हरियाणा में अग्निवीरों को सर्विस पूरी होते ही मिलेगी नौकरी, CM नायब सैनी ने किया हुआ है पूरा इंतजाम
Haryana Retired Agniveer Jobs हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों के लिए रोजगार की गारंटी दी है। उन्हें सरकारी नौकरियों में आरक्षण निजी क्षेत्र में रोजगार कौशल विकास और स्वरोजगार के लिए मदद मिलेगी। अग्निवीरों का पहला बैच जुलाई में समाप्त होगा। ऐसे में अग्निवीरों के लिए नायब सरकार ने नौकरी से लेकर बिजनेस तक राशि उपलब्ध कराने का इंतजाम किया हुआ है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana News: थल, जल और वायु सेना में अग्निवीरों का पहला बैच अगले साल जुलाई में अपनी सेवाएं पूरी कर बाहर निकलेगा। उससे पहले ही हरियाणा में अग्निपथ योजना के तहत लगे युवाओं को रोजगार की गारंटी मिल गई है।
इन युवाओं को न केवल सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिलेगा, बल्कि निजी क्षेत्र में रोजगार से लेकर कौशल विकास और स्वरोजगार तक सरकार पूरी मदद करेगी।
हरियाणा पहला प्रदेश है जिसने अग्निवीरों की सुरक्षा के लिए बाकायदा नीति लागू कर दी है। अग्निवीरों को पुलिस, खनन गार्ड, जेल वार्डन तथा एसपीओ की भर्ती में 10 प्रतिशत होरिजेंटल आरक्षण दिया जाएगा।
इसके अलावा ग्रुप सी की सीधी भर्ती में पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। ग्रुप-बी की भर्तियों में एक प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। तृतीय श्रेणी भर्तियों में सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) में शामिल नहीं होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में अग्निवीरों की मौज, ग्रुप-सी की नौकरियों में मिल सकती है एग्जाम से छूट; नियमों में बदलाव की तैयारी
पहले बैच को पांच साल तक आयु में छूट
इतना ही नहीं, अग्निवीर के पहले बैच के युवाओं को पांच वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जिस अग्निवीर के पास कौशल विकास प्रमाण पत्र होगा, उसे स्किल टेस्ट से भी छूट मिलेगी। जो अग्निवीर स्वरोजगार या उद्यमशीलता को अपनाना चाहते हैं, उन्हें पांच लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध करवाया जाएगा।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से की जाने वाली नियुक्तियों में भी इन्हें वरीयता दी जाएगी। अग्निवीरों को 30 हजार रुपये से अधिक मासिक वेतनमान पर नौकरी देने वाले उद्योगों को सरकार 60 हजार रुपये वार्षिक सब्सिडी उपलब्ध कराएगी।
गन लाइसेंस आसानी से मिलेगा
इसके अलावा जो युवा प्राइवेट सुरक्षा कर्मी के रूप में सेवाएं देना चाहते हैं, उन्हें गन लाइसेंस प्रदान करने में प्राथमिकता दी जाएगी। दरअसल, केंद्र सरकार ने 15 जुलाई 2022 को अग्निपथ योजना लागू की थी।
हरियाणा से साल 2022-23 में 1830 और साल 2023-24 में 2215 अग्निवीर भर्ती हुए हैं। केंद्र सरकार के नियमानुसार चार साल की सेवाएं पूरी होने के बाद इनमें से 25 प्रतिशत को सेना के तीनों अंगों में नियमित किया जाएगा, जबकि अन्य युवाओं को बाहर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
अग्निवीरों को प्रदान किया सुरक्षा कवच हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने अग्निवीरों को सुरक्षा कवच प्रदान किया है। अग्निवीरों का पहला बैच जुलाई 2026 में पूरा होना है, जबकि हरियाणा सरकार ने इससे पहले ही हरियाणा अग्निवीर नीति-2024 क्रियान्वित कर अग्निवीरों को सुरक्षा कवच प्रदान कर दिया है।
-राव नरबीर सिंह, सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण मंत्री।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में रिटायर्ड अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, बिजनेस के लिए 10 लाख तक का लोन बिना ब्याज देगी नायब सरकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।