Agniveer Bharti 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, दौड़ का समय 30 सेकेंड बढ़ा; 24 अंक पर भी होंगे पास
अग्निवीर सेना भर्ती रैली में इस बार बदलाव किए गए हैं। दौड़ के चार ग्रुपों में अंक वितरण होगा जिससे अधिक अभ्यर्थी पास हो सकेंगे। उम्र में कोई बदलाव नहीं हुआ है और 10वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। 250 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क है और ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल तक किए जा सकते हैं। परिणाम के बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए दस्तावेज़ लाने होंगे।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अग्निवीर सेना भर्ती रैली (Agniveer Sena Bharti Rally) में इस बार कई बड़ा बदलाव किया गया है। 1.6 किलोमीटर की दौड़ में 30 सेकेंड का समय बढाया गया है। पहले दो ग्रुपों में बांट कर रैली की दौड़ होती थी और दौड़ में प्रथम आने पर उनको 60 अंक और दूसरी श्रेणी में आने पर 48 नंबर मिलता था। इस दौड़ को चार ग्रुपों में विभक्त किया गया है।
प्रथम वाले को 60, द्वितीय पायदान वाले को 48, तीसरे नंबर वाले को 36 तथा चौथे पर आने वाले को 24 अंक दिए जाएंगे। यानी इस बार अग्निवीर में जाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। इस बार की होने वाली रैली में अधिक से अधिक अभ्यर्थी पास हो जाएंगे। अभ्यर्थी इसकी जानकारी इंडियन आर्मी के अधिकारिक वेबसाइट पर एक बार जरूर देख लें।
उम्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण जिले के साढ़े 17 से 21 वर्ष तक के युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मुजफ्फरपुर के अलावा, दानापुर, गया, कटिहार और रांची सेना भर्ती बोर्ड ने बुधवार को ही अधिसूचना जारी कर दी है।
ऑनलाइन आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को 250 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा। अग्निवीर की चार श्रेणियों व अग्निवीर वूमन मिलिट्री पुलिस (जेनरल ड्यूटी) के लिए आवेदन कर सकते हैं। 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन सेना की अधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं। जून में कप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा (सीबीटी) ली जाएगी।
इसमें अग्निवीर, अग्निवीर वूमन मिलिट्री पुलिस के अलावा सोल्जर एनए, सिपाही फार्मा, हवलदार एजुकेशन, सर्वेयर ऑटोमेटेड काटोग्राफर और धर्म गुरु की श्रेणी में भर्ती ली जाएगी। अग्निवीर की चार श्रेणी अग्निवीर जेनरल ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर टेक्नीकल, अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्नीकल है। परीक्षा जून में ली जाएगी।
इसमें एक खास बात पर ध्यान रखना है कि आधार और ई-मेल आइडी में अपना मोबाइल का नंबर ही रखें। दूसरे का मोबाइल रहने पर परेशानी होगी। इसलिए अभी से ही यह काम कर लें।
जो अभ्यर्थी मैट्रिक की परीक्षा दे चुके हैं वह भी भर सकते हैं फॉर्म
इस बार नियम में कुछ बदलाव कर मैट्रिक परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी को भी फार्म भरने की छूट दी गई है। यह माना जाएगा कि रिजल्ट आने पर वे सर्टिफिकेट देंगे। वे उम्मीदवार जो कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और परिणाम की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं, बशर्ते वे अन्य सभी अपेक्षित योग्यताएं पूरी करते हों। हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों का चयन तभी किया जाएगा, जब वे भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के दौरान मूल मार्कशीट प्रस्तुत करेंगे।
एंट्रेंस परीक्षा परिणाम में कट आफ लागू करके उपलब्ध उम्मीदवारों का किया जाएगा शॉर्टलिस्ट
रिक्तियों के अनुपात में, ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस परीक्षा परिणाम में कट आफ लागू करके उपलब्ध उम्मीदवारों का शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे।
इन उम्मीदवारों को सेना भर्ती कार्यालयों के रैली शेड्यूल के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया के शेष भाग के लिए दूसरा एडमिट कार्ड प्राप्त होगा। भर्ती प्रक्रिया के चरण II के लिए एडमिट कार्ड https://joinindianarmy.nic.in (JIA वेब पोर्टल) पर उम्मीदवार के लागिन (प्रोफाइल) के तहत ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।
- भर्ती के चरण II का क्रम www.joinindianarmy.nic.in/recruitment के अनुसार है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को चरण II के लिए निर्धारित तिथि और समय पर अपने साथ दस्तावेज/प्रमाणपत्र मूल रूप में और दो सत्यापित फोटोकापी के साथ लाना होगा।
- उम्मीदवार द्वारा प्राप्त सभी शैक्षिक योग्यताओं की मार्कशीट के साथ शिक्षा प्रमाण पत्र, अर्थात मान्यता प्राप्त स्कूल/कालेज/बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिक/इंटरमीडिएट आदि, जो आवेदन की गई श्रेणियों के अनुरूप हो।
- ओपन स्कूल से मैट्रिक प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवारों को जन्म तिथि और माता-पिता के नाम के साथ स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र लाना चाहिए, जिस पर बीईओ/डीएफओ द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित हो।
- स्कूल द्वारा जारी 8वीं कक्षा उत्तीर्ण की मार्कशीट और स्थानांतरण प्रमाण पत्र (दोनों प्रमाण पत्र) जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला शिक्षा अधिकारी/ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- IAF AgniveerVayu Exam City Slip Out: रिलीज हुई अग्निवीरवायु एग्जाम सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड पर ये है अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।