Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Army Agniveer Bharti 2025: आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 10वीं और 12वीं पास करें आवेदन

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 10:27 AM (IST)

    आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को एक बार इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और समझ लें कि वैकेंसी से जुड़ी शर्तें और पात्रता सहित अन्य नियम क्या हैं। इस आधार पर ही आवेदन करें क्योंकि नियमों की अनदेखी करने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    Army Agniveer Bharti 2025: www.joinindianarmy.nic.in पर करे पाएंगे ऑनलाइन आवेदन

     जॉब डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना ज्वाइन करने का सोच रहे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट है। इंडियन आर्मी की ओर से अग्रिवीर भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 12 मार्च, 2025 से शुरू कर दी गई है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल, 2025 है। लास्ट डेट बीतने के बाद, कोई एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी सूचना के अनुसार, इंडियन आर्मी इस वैकेंसी के माध्यम से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल अग्निवीर ट्रेड्समैन और सैनिक तकनीकी नर्सिंग समेत अन्य पदों पर भर्तियां करेगा। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जून 2025 में आयोजित हो सकती है। हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करते रहना चाहिए।

    Indian Army Agniveer Bharti 2025: ये हैं इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती से जुड़ी अहम तिथियां

    • इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआती तिथि: 12 मार्च, 2025
    • इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 10 अप्रैल, 2025

    Indian Army Agniveer Bharti 2025: ये देनी होगी फीस

    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल, एससी, एसटी ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये देनी होगी। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

    Indian Army Agniveer Vacancy 2025: आवेदन करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

    इस वैकेंसी के लिए आवदेन करने वाले अभ्यर्थियों को दसवीं, बारहवीं की मार्कशीट, प्रमाणपत्र, सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपी, जाति प्रमाणपत्र सहित अन्य सभी दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है।

    Indian Army Agniveer Recruitment 2025: एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 45 प्रतिशत मार्क्स के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए। इसके अलावा, वे उम्मीदवार, जिन्हें लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर भर्ती में प्रेफरेंस भी दिया जाएगा। अग्निवीर टेक्निकल के पदों पर भर्ती करने के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ में 12वीं पास होना जरूरी है। अभ्यर्थियों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों में पास होना जरूरी है। वहीं, अन्य पदों से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन की जांच करनी होगी। 

    यह भी पढ़ें: Bihar Constable Bharti: बिहार में कॉन्स्टेबल के 19838 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन, पढ़ें सब डिटेल