Bihar Constable Bharti: बिहार में कॉन्स्टेबल के 19838 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन, पढ़ें सब डिटेल
इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि पहले वे एक बार ऑनलाइन एप्लीकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर आवेदन करें। क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जारी सूचना के मुताबकि, कुल 19838 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 18 मार्च, 2025 से शुरू हो जाएगा। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट http://csbc.bih.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल, 2025 है।
जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में सिपाही के पदों पर भर्तियां होनी हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही, सामान्य वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट मिलेगी। आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता की तिथि के लिए कटऑफ तिथि 01.08.2022 तय की गई है।
CSBC Bihar Police Constable Vacancy 2025: आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ये मांगी है एज लिमिट
- एससी, एसटी वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं की एज लिमिट 18 से अधिकतम उम्र 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल मांगी है।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल से 28 वर्ष के बीच मांगी है।
CSBC Bihar Police Constable Bharti 2025: बिहार पुलिस काॅन्स्टेबल भर्ती के लिए ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके तहत, सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। रिटेन एग्जाम में सक्सेसफुल होने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण यानी कि फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा।
Bihar Police Constable Bharti 2025: ये है लिखित परीक्षा का पैटर्न
लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। परीक्षा में दसवीं कक्षा के स्तर पर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।