IAF AgniveerVayu Exam City Slip Out: रिलीज हुई अग्निवीरवायु एग्जाम सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड पर ये है अपडेट
अग्निवीरवायु एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थियों को जरूरी डिटेल्स जैसे- यूजरनेम आईडी और पासवर्ड एंटर करना होगा। इसके बाद ही प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो पाएगा। परीक्षा का आयोजन 22 मार्च 22025 से शुरू होगा। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जनवरी में भरवाए गए थे। एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने अग्निवीरवायु Intake 01/2026 भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। कैंडिडेट्स को परीक्षा तिथि और शहर की जानकारी देने के लिए स्लिप का लिंक आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर उपलब्ध कराया गया है। एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर सूचना पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आवंटित किए गए सिटी की जांच कर सकते हैं।
भारतीय वायुसेना की ओर से अग्निवीर 01/2026 भर्ती नोटिफिकेशन जनवरी में किया गया था। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 07 जनवरी, 2025 से शुरू की गई थी। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए 27 जनवरी, 2025 तक का समय दिया गया था। हालांकि, बाद में वायु सेना ने आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ाते हुए अभ्यर्थियों को 02 फरवरी, 2025 तक का समय दिया गया था। वहीं, अब परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। सिटी स्लिप जारी होने के बाद, प्रवेश पत्र परीक्षा की तारीख से 24 से 48 घंटे पहले जारी किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 22 मार्च, 2025 से शुरू होगा। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फाॅलो करके अभ्यर्थी आराम से परीक्षा शहर सूचना पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं।
IAF AgniveerVayu Exam City Slip Out: अग्निवीर वायु एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
- अब यहां, होमपेज पर, अनाउंसमेंट टैब पर जाएं।
- अब Agniveervayu Intake 01/2026 परीक्षा सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
- आपके सामने परीक्षा सिटी स्लिप खुलकर आ जाएंगी।
- इसे जांचे और डाउनलोड करें।
- अब भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेंकर रख लें।
अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे ध्यान से अपना प्रवेश पत्र लेकर एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। बिना हॉल टिकट के किसी भी अभ्यर्थी को सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए परीक्षार्थियों को इस बात का ध्यान रखना जरूरी है। साथ ही परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देशों को भी ध्यान से पढ़ने के बाद, उसके अनुसार शामिल हों। इस एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।