Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: फर्जी आधार से 9 साल तक पुलिस को देता रहा चकमा, फिर ऐसे पकड़ा गया हत्या का आरोपी

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:14 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में हत्या के एक आरोपी ने पुलिस को नौ साल तक फर्जी आधार कार्ड बनाकर चकमा दिया। अहियापुर पुलिस ने आरोपी संजय सहनी को गिरफ्तार कर लिया है। वह 2016 में कैलाश सहनी की हत्या का मुख्य आरोपी है जो बार-बार फर्जी आधार कार्ड बनवाकर पुलिस को गुमराह कर रहा था। ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    Hero Image
    नौ साल बाद हत्या का आरोपित गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। फर्जी आधार बना-बनाकर हत्या का एक आरोपित पुलिस को चकमा देता रहा। वह भी एक या दो नहीं, पूरे नौ साल। आधार भी एक बार फर्जी नहीं बनवाए।

    तीन बार ऐसा किया, मगर पुलिस हत्यारोपित के इस खेल को नहीं पकड़ सकी। किसी ग्रामीण की गुप्त सूचना के बाद आखिरकार आरोपित की पोल खुली और वह पुलिस के कब्जे में आया।

    मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है। गिरफ्तार आरोपित संजय सहनी विजय छपरा गांव का रहने वाला है। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि पांच जनवरी 2016 को विजय छपरा गांव के कैलाश सहनी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में कैलाश के पुत्र अरुण सहनी ने संजय सहनी समेत चार को नामजद किया था। संजय सहनी मुख्य आरोपित है। थानाध्यक्ष ने बताया है कि जब-जब पुलिस इसके यहां छापेमारी करने जाती थी, वह गलत नाम और पता का आधार कार्ड दिखा कर बच जाता था।

    बताया जा रहा है कि केस के आइओ (जांच अधिकारी) के बदलते ही संजय आधार बदल लेता था। उसने ऐसा तीन बार किया। पुलिस को ग्रामीण से सूचना मिली कि नाम व पता बदल कर रहने वाला ही संजय सहनी है।

    इसके बाद पुलिस ने उसका वास्तविक फोटो निकालवाया। उसका सत्यापन कराया। साथ ही पुलिस टीम को उसका फोटो लेकर छापेमारी के लिए भेजा गया। उसके घर के आसपास सादे ड्रेस में जवानों को लगाया गया।

    जैसे ही उसके रहने की सूचना मिली, पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट के आदेश से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में देररात युवती का मर्डर, घर में घुसे बदमाश ने खिड़की के शीशे से रेत दिया गला

    यह भी पढ़ें- Train Accident: मुजफ्फरपुर में ट्रेन से कटकर दो सगी बहनों की मौत, कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?