Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस को दी धमकी

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 07 Mar 2017 09:53 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में एक पति ने शक के आधार पर पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। जब पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो मार डालने की धमकी देने लगा। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा।

    पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस को दी धमकी

    मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। आठ साल पूर्व रीना रानी से प्रेम विवाह रचाने वाला राज किशोर राय ने सोमवार तड़के पीट-पीट कर उस पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद वह फरार होने की जगह खुद को घर में कैद कर लिया और अनाप-शनाप बड़बड़ा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब घटना की जानकारी पड़ोसियों व ग्रामीणों को हुई तो वो पहुंचे उनके पहुंचने पर वह छत से रोड़ा बरसाने लगा। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो हथियार लेकर वह पुलिस को ही धमकी देने लगा। 

    पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को दो घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। के बाद पुलिस दबोच सकी। उसने पूछताछ में पत्नी पर शक होने की वजह से हत्या की बात कबूली। घटना करजा थाना के कांध करजा की है।
    हत्यारोपी राज किशोर राय ग्रामीण बैंक मित्र है। जबकि मृतका जीविका संगठन से लंबे समय से जुड़ी थी।
    उनका सात साल का बड़ा लड़का मुजफ्फरपुर में एक हॉस्टल में है, जबकि घटना के समय तीन साल का बेटा भी मौजूद था।
    पुलिस को आशंका है कि आधी रात के बाद पत्नी को बेरहमी से पीट-पीट कर राज किशोर ने मार डाला। शव पर जख्म के कई गहरे निशान मिले हैं। सुबह 9 बजे पड़ोसियों को हत्या की भनक लगी। जब गांव के लोग जमा हुए तो वह छत से रोड़ा फेंकने लगा और गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान पहुंची पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश करती रही, लेकिन वह दाब दिखा कर पुलिस पर हमला की धमकी देता रहा।
    किसी तरह गिरफ्त में आए हत्यारोपी के दाब को जब्त कर पुलिस ने मकान को सील कर दिया है।
    पूछताछ में उसने पत्नी के चरित्र को लेकर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था...।
    भीड़ को निहारता रहा मासूम
    जिस खिड़की से बार-बार गांव वालों व पुलिस को दाब दिखा कर राज किशोर राय धमकी दे रहा था। उसी खिड़की से तीन साल का मासूम कभी भीड़ को तो कभी कमरे में पड़ी मां की लाश को निहारता रहा। पड़ोस के एक किशोर को खिड़की से ही फल मंगाने के लिए राज किशोर ने कहा। जब वह किशोर फल लेकर पहुंचा तब जाकर फल लाने वाले किशोर को घटना की जानकारी मिली।
    मुखिया का चुनाव भी लड़ी थी
    आंगनबाड़ी से जुड़ी रीना रानी पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए लड़ी थी। मृतका के भाई ने कहा कि चुनाव के दौरान राज किशोर ने ससुराल से 80 हजार रुपए जबर्दस्ती लिये। फिर एक लाख की डिमांड कर रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि जीविका से जुड़ी होने व मुखिया चुनाव लड़ने की वजह से वह लोगों से हिलमिल कर रहती थी।
    मृतका के भाई का कहना है कि चुनाव लड़ने के बाद माली हालत खराब हो गई थी। मृतका के तीन साल के मासूम को आरोपी के भाई के हवाले कर दिया गया है।