Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Shiv Temples: बिहार के 15 शिव मंदिर बनेंगे पर्यटन स्थल, लिस्ट में मुजफ्फरपुर का भैरव स्थान भी शामिल

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 09:45 PM (IST)

    15 शिव मंदिरों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस सूची में मुजफ्फरपुर का भैरव स्थान मंदिर भी शामिल है। इन मंदिरों के विकास से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। विकास भी विरासत भी की संकल्पना के आलोक में इन शिव मंदिरों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।

    Hero Image
    बिहार के 15 शिव मंदिर बनेंगे पर्यटन स्थल

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। राज्य के 15 शिव मंदिरों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पर्यटन निदेशालय के निदेशक मुजफ्फरपुर समेत 12 जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) को पत्र और मंदिरों की सूची भेजकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके आलोक में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अपर समाहर्ता, राजस्व से औराई प्रखंड अंतर्गत भैरव स्थान मंदिर के संबंध में रिपोर्ट देने को कहा है, ताकि इसे पर्यटन निदेशालय को अग्रसारित किया जा सके।

    विकास भी, विरासत भी की संकल्पना के आलोक में इन शिव मंदिरों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस सूची में औराई प्रखंड अंतर्गत भैरव स्थान मंदिर को भी शामिल किया गया है।

    भूमि से संबंधित रिपोर्ट देने का दिया निर्देश:

    इसके आलोक में डीएम ने अपर समाहर्ता से भूमि से संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इसमें वर्तमान भौगोलिक स्थिति, भूमि विभागीय-गैर मजरूआ-निजी अथवा मठ की होने की स्थिति में स्पष्ट नजरी नक्शा उपलब्ध कराने को कहा है। इसके अलावा भूमि के हस्तांतरण, अधिग्रहण और एनओसी के संबंध में भी जानकारी देने को कहा है।

    साथ ही वहां पर आवागमन का साधन, भूमि का प्रकार, अधिग्रहण की आवश्यकता, चौहद्दी, नागरिक सुविधाएं, कनेक्टिविटी समेत तमाम बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसी आधार पर पर्यटन स्थल बनाने को लेकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

    मधुबनी जिले में सर्वाधिक तीन मंदिर सूची में शामिल:

    इन 15 शिव मंदिरों में सर्वाधिक मधुबनी जिले अंतर्गत तीन मंदिरों को इस सूची में शामिल किया गया है। इसके अलावा भागलपुर जिले से भी दो मंदिर शामिल हैं। औराई भैरव स्थान मंदिर को लेकर पौराणिक मान्यता के अनुसार राजा जनक के भाई कुशध्वज की पूज्यस्थली और राजधानी रही है।

    यहां पर पूर्व में पंच तालाब भैरव स्थान से लेकर देकुली और रमनगरा सीमान में अवस्थित है। पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने से न सिर्फ इस क्षेत्र की पहचान बढ़ेगी बल्कि रोजगार और व्यवसाय के अवसर भी बनेंगे।

    राज्य के इन मंदिरों को बनाया जाएगा पर्यटन स्थल:

    • मुजफ्फरपुर स्थित औराई प्रखंड अंतर्गत भैरव स्थान मंदिर।
    • वैशाली स्थित हरिहरनाथ मंदिर हरिहरक्षेत्र।
    • पूर्वी चंपारण अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर।
    • दरभंगा स्थित कुशेश्वर स्थान शिव मंदिर।
    • मधुबनी राजनगर स्थित एकादश रूद्र मंदिर।
    • मधुबनी रहिका स्थित कपिलेश्वर स्थान।
    • मधुबनी स्थित मदनेश्वर स्थान।
    • मधेपुरा स्थित सिंघेश्वर महादेव मंदिर।
    • अररिया कुर्साकांटा स्थित सुंदरनाथ महादेव मंदिर।
    • कटिहार स्थित गोरखनाथ मंदिर।
    • भागलपुर सुलतानगंज स्थित अजगैवीनाथ मंदिर।
    • भागलपुर कहलगांव स्थित बाबा बटेश्वरनाथ मंदिर।
    • गया स्थित कोचेश्वर मंदिर।
    • सिवान सिसवन स्थित महेंद्रनाथ मंदिर।
    • पटना खुशरूपुर सित बैकटपुर धाम।

    ये भी पढ़ें- Patna News: 3 जोन में बंटा पटना, ऑटो के लिए 26 रूट फाइनल; अब चालकों को परिवहन विभाग से लेना होगा एक और परमिशन

    ये भी पढ़ें- Bihar Government: नीतीश सरकार के हर कर्मचारी को करनी होगी ये ट्रेनिंग, CS अमृत लाल ने दिए निर्देश