Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: 3 जोन में बंटा पटना, ऑटो के लिए 26 रूट फाइनल; अब चालकों को परिवहन विभाग से लेनी होगी एक और परमिशन

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 08:10 PM (IST)

    पटना के ट्रैफिक को सुधारने के लिए परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। राजधानी की सड़कों को तीन जोन में बांटकर 26 रूट निर्धारित किए गए हैं। एक अप्रैल से जोन में ऑटो का परिचालन शुरू हो जाएगा। इस नए ट्रैफिक प्लान से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है। इससे आम जनता को भी बड़ा फायदा हो सकता है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। परिवहन विभाग राजधानी की सड़कों काे तीन जोन में बांटकर 26 रूट निर्धारित किया है। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने एक अप्रैल से जोन में ऑटो का परिचालन कराने का निर्देश दिया है।

    इसके पूर्व सभी प्रकार की तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। ऑटो चालक किस रूट में ऑटो का परिचालन करना चाहेंगे, उनसे आन लाइन आवेदन मांगा जाएगा।

    जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र पाल आन लाइन आवेदन मंगाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। इसके लिए कई बार बैठक कर चुके हैं। सभी रूटों पर ऑटो की क्षमता 22068 है। क्षमता से 80 प्रतिशत यानी 18181 ही ऑटो के परिचालन की अनुमति मिलने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    येलो जोन में 10 रूट बनाया गया है। क्षमता 7635 की है, लेकिन 6239 आटाे को चलाने की अनुमति देने जा रहा है। येलो जोन में मल्टीलेवल पार्किंग, गांधी मैदान, जीपीओ, आशियानामोड, दीघा, नेहरूपथ, बारिंग रोड, दानापुर आद आ जाएंगे।

    ग्रिन जोन में 10 रूट है। इस रूट की क्षमता 10299 ऑटो की है, 8792 ऑटो के परिचालन की अनुमति मिलने जा रही है। ग्रिन जोन में नालारोड, बुद्धमूर्ति, गांधीमैदान स्थित कारगिल चौक, गायघाट, करबिगहिया, कंकड़बाग, गुलजारबाग, बहादुरपुर, जीरो माइल, सीपारा, हनुमाननगर, पटना सिटी आदि आता है।

    ब्लू जोन की क्षमता 4134 ऑटो की है। इस जाेन में छह रूट निर्धारित किया गया है। 3150 ऑटो के परिचालन की अनुमति देने की तैयारी है। ब्लो जोन में अनीसाबाद गोलंबर, अगमकुआं, फुलवारीशरीफ, गर्दनीबाग आदि आता है।

    रूट निर्धारण हो गया। तीन जोन में 26 रूट बनाना है। ऑटो चालकों को आन लाइन आवेदन देना होगा। एक सप्ताह में आन लाइन आवेदन देने की पक्रिया शुरू कर दी जाएगी। एक अप्रैल के पहले तय कर लेना है कि किस रूट में कौन-कौन ऑटो चलेंगे। आवेदन के आधार पर रूट तय किया जाएगा।-उपेंद्र कुमार पाल, जिला परिवहन पदाधिकारी, पटना

    येलो जोन

    कहां से भाया कहां तक ऑटो क्षमता मिलेगी अनुमति

    • मल्टीलेवल पार्किंग राजाबाजार, आशियाना, जगदेवपथ सगुनामोड़ 1060 848
    • मल्टीलेवल पार्किंग बोरिंगरोड, पाटलिपुत्रा कुर्जीमोड़ 318 255
    • रूपसपुर दीघा 265 212
    • गांधीमैदान राजापुल, कुर्जी, दीघा दानापुर 2120 1696
    • गांधीमैदान राजापुल, बोरिंग कैनालरोड बोरिंगरोड चौराहा 424 340
    • गांधीमैदान राजाबाजार, आशियाना सगुनामोड़ 1060 848
    • गांधी मैदान फ्रेजररोड पटना जंक्शन 1060 848
    • जीपीआे सगुनामोड़ दानापुर 265 212
    • आशियानामोड़ रामनगरी मोड़ दीघा 1060 848
    • दीघा पुल जेपीसेतु पुल सोनपुर-हाजीपुर 165 132
    • कुल 7635 6239

    ग्रिन जोन

    कहां से भाया कहां तक ऑटो क्षमता मिलेगी अनुमति

    • नाला रोड सीडीए बिल्डिंग पटना जंक्शन 159 127
    • बुद्धमूर्ति लोहानीपुर खेमनीचक 212 170
    • गांधी मैदान कारगिल चौक अशोकराजपथ, गायघाट, मालसलामी पटना सिटी 3180 2544
    • टाटा पार्क कंकड़बाग, कुम्हरार, गुलजारबाग पटना सिटी 4770 3576
    • टाटा पार्क कंकड़बाग हनुमानगर 530 424
    • करबिगहिया कंकड़बाग हनुमाननगर 106 85
    • करबिगहिया सीपारा, जीरो माइल बस स्टैंड बैरिया 1060 848
    • गायघाट कुम्हरार, बहादुरपुर राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन 106 85
    • गाघाट गुलजारबाग पटना सिटी 106 85
    • करबिगहिया जीरो माइल हाजीपुर 1060 648
    • कुल 10299 8792

    ब्लू जाेन

    कहां से भाया कहां तक ऑटो क्षमता मिलेगी अनुमति

    • जीपीओ गर्दनीबा, फुलवारीशरीफ खगौल 1802 1442
    • अनीसाबाद गोलंबर जीरो माइल बस स्टैंड बैरिया 530 265
    • अनीसाबाद गोलंबर सीपारापुल करबिगहिया 106 85
    • फुलवारीशरीफ बिरला कालोनी जगदेवपथ 742 594
    • मीठापुर गया लाइन गुमटी पुरंदरपुर, सीपारापुल पुनपुन 212 170
    • अगमकुआं शीतला मंदिर जीरोमाइल बस स्टैंड बैरिया 742 594
    • कुल 4134 3150

    यह भी पढ़ें-

    नीतीश सरकार के हर कर्मचारी को करनी होगी ये ट्रेनिंग, CS अमृत लाल ने दिए निर्देश

    सुनील सिंह की विधान परिषद वाली सीट पर अभी नहीं आएगा रिजल्ट, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक