Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government: नीतीश सरकार के हर कर्मचारी को करनी होगी ये ट्रेनिंग, CS अमृत लाल ने दिए निर्देश

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 07:44 PM (IST)

    बिहार सरकार ने सभी कर्मचारियों के लिए इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग (आई-गोट) को अनिवार्य कर दिया है। अधिकारियों को 15 फरवरी तक एक कोर्स पूरा करके उसका प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी श्रेणी के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। आई-गोट कर्मयोगी प्लेटफॉर्म पर लॉग-इन करके अपने पसंद का कोर्स करें और प्रमाण पत्र प्राप्त करें।

    Hero Image
    नीतीश सरकार का निर्देश, सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य हुई आई-गोट ट्रेनिंग (फाइल फोटो PTI)

    सुनील राज, पटना। सिविल सेवा के अधिकारियों के साथ ही अब प्रदेश सरकार के पदाधिकारियों-कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग (आई-गोट) करना होगा। अधिकारियों को 15 फरवरी तक एक कोर्स करते हुए उसका प्रमाण पत्र प्राप्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की ओर से सिविल सेवा पदाधिकारियों के साथ ही राज्य सरकार के सभी सभी श्रेणी के पदाधिकारियों, कर्मचारियों के नाम दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

    CS अमृत लाल मीणा के निर्देश

    निर्देशों में कहा गया है कि पदाधिकारियों-कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन प्रशिक्षण (आई-गोट) प्राप्त करना होगा। आई-गोट कर्मयोगी प्लेटफॉर्म पर मोबाइल या कंप्यूटर-लैपटॉप से लॉग-इन करते हुए अपने पसंद का कोर्स कर प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त करें।

    मुख्य सचिव ने केंद्र सरकार के आदेश के बाद इस संबंध में पदाधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

    पत्र में कहा गया है कि जिन भी पदाधिकारी-कर्मचारी ने अब तक संबंधित प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर या लॉग-इन नहीं कर सके हैं उन्हें यह कार्य प्राथमिकता में करने को कहा गया है। जिन पदाधिकारियों अथवा कर्मचारियों को इसमें किसी प्रकार की तकनीकी बाधा महसूस हो रही है वैसे अफसर-कर्मी अपनी ई-मेल पहचान के साथ संबंधित कार्य के लिए निर्धारित नोडल पदाधिकारी को लिख सकते हैं।

    दरअसल, केंद्र सरकार ने सिविल सेवा के पदाधिकारियों के साथ ही अन्य श्रेणी के अफसर-कर्मियों की क्षमता वृद्धि के लिए इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग की शुरुआत की है।

    आई-गोट केवल एक शिक्षण प्लेटफॉर्म नहीं

    सूत्रों के अनुसार, आई-गोट केवल एक शिक्षण प्लेटफॉर्म नहीं यह एक समाधानकारी स्थान है जो ऑनलाइन शिक्षण, योग्यता प्रबंधन, कैरियर प्रबंधन, चर्चा और नेटवर्किंग के लिए पांच कार्यात्मक केंद्रों को जोड़ता है। यह प्रशिक्षण अधिकारियों को अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने में सक्षम बनाएगा, जिससे सरकारी निष्पादन क्षमताओं में वृद्धि होगी।

    दो करोड़ उपयोगकर्ता एक बार में होंगे प्रशिक्षित

    • आई-गोट कर्मयोगी प्लेटफॉर्म लगभग दो करोड़ उपयोगकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए कभी भी, कहीं भी, किसी भी डिवाइस पर शिक्षण प्रदान करेगा जो अब तक पारंपरिक उपायों के माध्यम से प्राप्त करना संभव नहीं था।
    • यह प्लेटफॉर्म फ्रेमवर्क ऑफ रोल्स, एक्टिविटीज एंड कांपीटेंसी (एफआरएसी) पर आधारित सामग्री के लिए जीवंत और विश्वस्तरीय बाजार के रूप में विकसित किया गया है।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के 20 लाख युवाओं के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा; पूरे 38 जिले होंगे कवर

    ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में मुखिया का बढ़ा पावर, अब सरकार की तरफ से मिली यह जिम्मेदारी; मंत्री ने दी जानकारी