Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Munger: नक्सली सूचना पर जंगल और पहाड़ी इलाकों में चलाया गया 'ऑपरेशन सैडो'; मिले 10 से 18 किलो के दो IED

    By Rajnish KumarEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 05:17 PM (IST)

    बिहार के मुंगेर में आए दिन नक्सलियों की गतिविधि रहती है। नक्सली सूचना पर ऑपरेशन सैडो चलाया गया। इस दौरान जवानों को पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में दो आईई ...और पढ़ें

    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- जागरण

    जागरण संवादददाता, मुंगेर : नक्सलियों के सूचना पर लड़ैयाटांड थाना अंतर्गत पैंसरा, सखौल, जमुनिया व न्यू पैसरा के जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर एएसपी अभियान कुणाल कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन सैडो (सर्च एंड डिस्ट्रोवाय) अभियान चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपरेशन सैडो में जिला पुलिस, विशेष कार्य बल व अर्द्धसैनिक बल के जवान भी थे। अभियान के दौरान पैसरा व न्यू पैसरा के बीच पहाड़ी रास्ते में दो आईईडी बरामद किया गया। दोनों आईईडी को बम निरोधक दस्ता ने जंगलों में निष्क्रिय किया।

    सुबह से शाम तक चला ऑपरेशन

    दोनों आईईडी 10 से 18 किलोग्राम के थे। पुलिस को जंगलों में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। सूचना पर एसपी के निर्देश पर टीम ने पैसरा, न्यू पैसरा, सखौल के जंगलों में तलाशी ली। हालांकि, ऑपरेशन के दौरान किसी नक्सली की गिरफ्तारी नहीं हुई। सुबह से शाम तक चले ऑपरेशन सैडो से हड़कंप मचा रहा।

    पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा है कि नक्सली मुख्य धारा से नहीं जुड़ते या फिर सरेंडर नहीं करेंगे तो सीधा सफाया किया जाएगा। जिले को पूरी तरह नक्सल से मुक्त बनाया जाएगा। एसपी ने कहा कि जंगलों में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिलती है। ऐसे में बराबर ऑपरेशन चलाया जाता है।

    यह भी पढ़ें- सहरसा के लॉज में फंदे से लटका मिला भाजपा नेता का बेटा, हत्या की आशंका; बुधवार को चोरी हुआ था मोबाइल

    नक्सलियों का दहशत काफी हद तक कम

    एसपी ने बताया कि जिले को लगभग 90 प्रतिशत नक्सलियों से मुक्त करा दिया गया है। नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने और गिरफ्तारी को लेकर लगातार चल रहे कांबिंग ऑपरेशन और सैडो से नक्सलियों की हालत पतली हुई है। लोगों में नक्सलियों का दहशत काफी हद तक कम गया है।