Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar News: नक्सलियों से मिले हथियारों का विदेशी कनेक्शन ढूंढ रही NIA, संदिग्ध खातों की कर रही जांच

    By Edited By: Mohammad Sameer
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 07:00 AM (IST)

    मई में नक्सली कमांडर रामबाबू राम उर्फ राजन उर्फ प्रहार उर्फ धीरज को सारण से गिरफ्तार किया गया था। उनकी निशानदेही पर वाल्मीकिनगर के जंगल से जमीन में दब ...और पढ़ें

    नक्सलियों से मिले हथियारों का विदेशी कनेक्शन ढूंढ रही NIA (प्रतीकात्मक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने सीपीआइ (माओवादी) के कैडरों से बरामद घातक हथियारों और गोला-बारूद की जब्ती मामले की जांच तेज कर दी है। नक्सली कैडर के पास से बरामद अत्याधुनिक हथियारों की आपूर्ति को लेकर विदेशी कनेक्शन की जांच भी की जा रही है। इसके अलावा विदेशी फंडिंग के तार भी खंगाले जा रहे हैं। इसके लिए दो दर्जन से अधिक संदिग्ध खातों की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इसी साल चार मई को नक्सली कमांडर रामबाबू राम उर्फ राजन उर्फ प्रहार उर्फ धीरज को सारण से गिरफ्तार किया गया था। उनकी निशानदेही पर वाल्मीकिनगर के जंगल से जमीन में दबाकर रखी दो विदेशी एके-47 राइफल और 400 गोलियां मिलीं जो विदेश में निर्मित थीं।

    इस दौरान मिले दस्तावेज में भी कोड भाषा में कुछ लिखा पाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए 23 जून को एनआइए ने यह केस संभाला।

    एनआइए ने जोनल कमांडर राम बाबू राम और कैडर राम बाबू पासवान के संबंधों का पता लगाने के लिए पिछले शुक्रवार को पूर्वी चंपारण, शिवहर, सारण, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों में नौ स्थानों पर छापेमारी की थी। इसमें जेल में बंद दो आरोपियों से जुड़े दो परिसरों को भी खंगाला गया था।

    छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, टैबलेट, एचडी कार्ड और मेमोरी कार्ड सहित कई डिजिटल उपकरण, सिम कार्ड, मोबाइल नंबर वाली एक पाकेट डायरी, नक्सली सामग्री और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।