Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर में साप्ताहिक किस्त को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदला, भाई को बचाने की कोशिश में बहन की मौत

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 10:15 AM (IST)

    बरियारपुर थाना क्षेत्र में साप्ताहिक समूह ऋण को लेकर शुरू हुए विवाद में एक महिला की मौत हो गई। गांव के युवक ने राधा देवी से साप्ताहिक समूह ऋण लिया था जिसकी किस्त वो भेज रहा था लेकिन राधा देवी ने किस्त मिलने से इनकार कर दिया। यही नहीं कई लोगों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। भाई को बचाने की कोशिश में बहन की मौत हो गई।

    Hero Image
    मृतक महिला के बच्चे और शोकाकुल स्वजन

    संवाद सहयोगी, मुंगेर। बरियारपुर थाना के सीतारामपुर के नजीरा काली स्थान गांव में रविवार की रात दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडा चला। इस घटना में महिला दयावती देवी (30) की मौत हो गई। वहीं, साजन सिंह और रामदुलारी देवी जख्मी हैं। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने लिया था साप्ताहिक कर्ज

    जख्मी साजन ने पुलिस को बताया जरूरी काम के लिए 25 हजार साप्ताहिक समूह ऋण लिया था, लोन लेने के बाद वह कमाई के लिए हिमाचल प्रदेश चला गया।

    वहां से साप्ताहिक किस्ती के रुपये बराबर गांव की राधा देवी को हर सप्ताह एक हजार से 1200 रुपये भेजता था। 

    किस्त का पैसा मिलने से इनकार करने पर बहस

    साजन रविवार को हिमाचल प्रदेश से अपने घर पहुंचा, स्नान और भोजन करने के बाद किस्त को लेकर राधा देवी के पास गया और किस्त के बारे में जानकारी ली। इस दौरान राधा ने किस्त का पैसा मिलने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस के बाद मारपीट भी शुरू हो गई।

    मारपीट में महिला की मौत

    राधा देवी के तरफ से विलो कुमार, वुद्धन,भीम सिंह, विक्रम सहित अन्य ने लाठी और लोहे के रॉड से साजन पर हमला कर दिया। भाई पर हमला होता देख बहन दयावंती देवी बीच-बचाव करने पहुंची।

    इस दौरान सभी ने महिला पर हमला कर दिया। इसमें दयावंती देवी की मौत मौके पर ही मौत हो गई। महिला का ससुराल मुंगेर में है, घटना के समय वह बरियारपुर स्थित मायके में आई थी।

    मृतक महिला (फाइल फोटो)

    थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा जा गया है। घायलों का इलाज चल रहा है, आरोपित फरार है। अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, स्थिति नियंत्रण में है।

    वीरभद्र सिंह, थानाध्यक्ष

    औरंगाबाद : आपसी विवाद में मारपीट, दो महिला घायल

    मदनपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो महिला घायल हो गईं। घायल पेमा गांव निवासी विकास कुमार की पत्नी रीता देवी एवं मदनपुर के उमेश प्रसाद की पत्नी शोभा देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में किया गया।

    दोनों को घायल हालत में रविवार की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लाया गया, जहां ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों ने उनका इलाज किया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

    ये भी पढ़ें

    Bihar Bijli News: अररिया में 5 हजार से ज्यादा लोगों की कटी बिजली, 100 पर चोरी का केस

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में LIC एजेंट के घर पर बमबाजी, रंगदारी मांगने वाले बदमाश 2 धमाके करके फरार