Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bijli News: अररिया में 5 हजार से ज्यादा लोगों की कटी बिजली, 100 पर चोरी का केस

    बिजली बिल बकाया होने पर अररिया बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मार्च में अब तक 5038 बकाएदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। साथ ही बिजली चोरी के 100 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। विभाग ने दो हजार रुपये या उससे ज्यादा बकाया रखने वाले सभी उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का निर्देश जारी किए हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 24 Mar 2025 03:04 PM (IST)
    Hero Image
    बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एक्शन में विभाग

    संसू, अररिया। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया अंतर्गत सभी प्रखंडो में विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बकाया राशि की वसूली हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मार्च महीने में अभी तक कुल 5038 बकाएदार उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकाएदारों पर एक्शन

    आईटी मैनेजर निकेत कुमार ने बताया कि मार्च माह में अब तक अररिया प्रखंड अंतर्गत 1399, जोकिहाट प्रखंड में 905, पलासी प्रखंड में 617, सिकटी प्रखंड में 519, रानीगंज प्रखंड में 1281 एवं भरगामा प्रखंड में 470 बकाएदार उपभोक्ताओं का लाइन काट दी गई है।

    छापामारी कर रहा विभाग

    साथ ही साथ सभी प्रखंडो में छापामारी दल का गठन कर विद्युत चोरी के विरुद्ध सघन छापामारी की जा रही है। मार्च महीने में अभी तक विद्युत् आपूर्ति प्रमंडल अररिया अंतर्गत कुल 100 लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, जिसमे कुल 34.33 लाख का आथिक जुर्माना लगाया गया है।

    वहीं, कुल 100 लोगो में 81 वैसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने लाइन काटने के बाद बिना बिजली बकाया का भुगतान किए ही पोल से विद्युत तार को स्वत: जोड़कर अपने परिसर में विद्युत का उपभोग करना शुरू कर दिया।

    विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा दो हजार रुपए या उससे ज्यादा बकाया रखने एवं दो महीने या उससे अधिक समय से बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले सभी उपभोक्ताओं के विद्युत संबंध विच्छेद हेतु सभी कनीय विद्युत अभियंता एवं सहायक विद्युत अभियंताओं को निर्देशित किया गया है।

    23,757 बकाएदारों की काटी गई बिजली

    विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया के विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया अंतर्गत लाइन काटने के बावजूद भी बकाया नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

    इस वित्तीय वर्ष में अररिया प्रमंडल अंतर्गत कुल 23,757 बकाएदार उपभोक्ताओं का लाइन कटा गया है, जिसमें 10,980 उपभोक्ताओं ने बकाया जमाकर पुनः बिजली कनेक्शन लिया है।

    बचे उपभोक्ताओं की सूची संबंधित कनीय विद्युत अभियंता को देते हुए इनके परिसरों का अविलंब निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

    निरीक्षण के क्रम में बिजली चोरी पकड़ाने पर इन उपभोक्ताओं पर विभागीय नियमानुसार जुर्माने के साथ-साथ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।

    पिछले महीने में हुई कार्रवाई

    विदित हो कि पिछले माह भी बकाएदार उपभोक्ताओं के परिसर के औचक निरीक्षण के क्रम में चोरी से बिजली जला रहे 160 उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें बकाया पर लाइन काटने के बाद चोरी से बिजली जला रहे 109 उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

    मुख्य अभियंता द्वारा निर्देशित किया गया है कि बकाया पर लाइन काटने के उपरांत भी अगर उपभोक्ता तीन महीने तक बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो उनका मीटर स्थाई रूप से हटाकर विभागीय नियमानुसार सर्टिफिकेट केस दर्ज कराएं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Bijli News: घर में AC, फिर भी 30 यूनिट से कम हो रही बिजली की खपत; 76 हजार उपभोक्ताओं पर एक्शन की तैयारी

    Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों को लेकर रेलवे ने बनाया स्पेशल प्लान, पटना से अपने घर जाने में होगी आसानी