Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bijli News: घर में AC, फिर भी 30 यूनिट से कम हो रही बिजली की खपत; 76 हजार उपभोक्ताओं पर एक्शन की तैयारी

    Bihar Bijli News कम खपत वाले 76 हजार उपभोक्ता विद्युत विभाग के रडार पर हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि घर तीन मंजिला है और खपत केवल 10 यूनिट है। ऐसे में उपभोक्ता नजर पर चढ़ गए हैं। बिजली विभाग ने ऑनलाइन मॉनिटरिंग शुरू की है जिससे कनेक्शन खपत और चोरी की हर गतिविधि रिकॉर्ड हो रही है।

    By Shashi Mishra Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 23 Mar 2025 05:36 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बेतिया। घर तीन मंजिल और बिजली की खपत महज दस यूनिट। कई ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके घर एक से डेढ़ टन की एसी लगी हुई है।

    हर दिन उसका उपयोग हो रहा है और बिजली बिल 30 यूनिट से कम पर बन रही है। ऐसे लोगों को विभाग की ओर से चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है।

    बताया जाता है कि ऑनलाइन मॉनिटरिंग में सबकुछ साफ-साफ दिख रहा है। कनेक्शन, खपत और बिजली की चोरी हर गतिविधि रिकॉर्ड हो रही है।

    विभाग के एसडीओ सुशील कुमार ने बताया कि आधुनिक युग में खास कर शहर में दस यूनिट से कम बिजली की खपत संभव नहीं है। यह चोरी की ओर इशारा कर रहा है।

    शून्य से 30 यूनिट खपत वाले सभी उपभोक्ताओं के यहां जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 2037 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    इसमे 180 व्यवसायिक जबकि शेष घरेलू उपभोक्ता है। 3.50 करोड़ जुर्माना वसूल किया गया है।

    30 यूनिट से कम खपत वालोंं की होगी पड़ताल

    बिजली विभाग 30 यूनिट से कम खपत वाले उपभोक्ताओं की पड़ताल कर रहा है। इनकी सूची तैयार कर ली गई है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार इनकी संख्या करीब 86538 है। जबकि 10 यूनिट से कम खपत वालों की संख्या करीब 76523 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीओ सुशील कुमार ने बताया कि ऐसे एक-एक उपभोक्ताओं की जांच की जाएगी जिनका बिजली खपत हर माह 30 यूनिट से कम है इसका करण जाना जाएगा। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

    उन्होंने बताया की हाफ एचपी का एक मोटर, दो पंखा और 9 वाट के पांच सीएफएल बल्ब के उपयोग पर हर माह कम से कम 100 से 150 यूनिट बिजली की खपत होगी।

    एक एसी होने की स्थिति में यह खपत 500 से 700 यूनिट प्रति माह हो सकती है। उन्होने बताया कि अब तक मार्च में ही ऐसे करीब 200 प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    बेतिया आपूर्ति प्रमंडल में कुल उपभोक्ताओं की संख्या 449587

    • राजस्व वसूली का लक्ष्य 49 करोड़ 74 लाख
    • मार्च में 06 हजार बकायदारों का कनेक्शन काटा गया
    • 200 पर बिजली चोरी के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
    • अप्रैल से 21 मार्च तक कुल 1837 प्राथमिकी दर्ज हुई
    • 03 करोड़ 50 लाख जुर्माना वसूल किया गया
    • 0 यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं की संख्या 25961
    • 10 यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं की संख्या 76523
    • 30 यूनिट से कम खपत वाले उपभोक्ता 86538

    यह भी पढ़ें-

    बिहार के 5 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, काटे गए कनेक्शन फिर से जुड़ेंगे

    बकाया बिल के कारण बंद हजारों स्मार्ट मीटर होंगे चालू, उपभोक्ताओं को मिली राहत