Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Smart Meter: बकाया बिल के कारण बंद हजारों स्मार्ट मीटर होंगे चालू, उपभोक्ताओं को मिली राहत

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर और उत्तर बिहार के 1.79 लाख घरों में बिजली के बिल माइनस में जाने के कारण कटी हुई बिजली को विभाग फिर से चालू करेगा। ऐसे बंद स्मार्ट मीटर को विभाग 100 रुपये से रिचार्ज कर चालू कर देगा। हालांकि बकाया राशि माफ नहीं होगी और प्रत्येक रिचार्ज में से कटती रहेगी। इस नए नियम से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

    Hero Image
    बकाया बिल के कारण बंद हजारों स्मार्ट मीटर होंगे चालू (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिल माइनस में चले जाने के कारण कई माह से जिन घरों की बिजली कट गई है, उसे विभाग चालू कराएगा। ऐसे बंद स्मार्ट मीटर को विभाग 100 रुपये से रिचार्ज कर चालू कर देगा। हालांकि, बकाया राशि माफ नहीं होगी। बकाया राशि प्रत्येक रिचार्ज में से कटती रहेगी। इस तरह गर्मी के शुरू होते ही विभाग ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले 300 दिनों में बकाया राशि कटती थी। अब नए नियम में प्रतिदिन की खपत में 25 प्रतिशत एरियर जोड़कर बकाया बिजली बिल कटेगा। इसमें अब तीन सौ दिनों की सीमा का कोई बंधन नहीं होगा।

    चाहे जितने दिनों में उनका पूरा बकाया चुकता हो जाए। इसको लेकर पिछले एक साल से मुजफ्फरपुर सर्किल सहित उत्तर बिहार के विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने पहल की है। उनका इस प्रस्ताव पर काफी मंथन के बाद ऊर्जा मंत्रालय (एमओपी) के निर्देशों पर यह आदेश जारी किया गया है।

    अधीक्षण अभियंता ने कहा कि मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों के उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी होगा। जहां एम-एस सिक्योर लिमिटेड स्मार्ट मीटरिंग इंस्टालेशन एजेंसी के रूप में कार्यरत है। इन जिलों में लगभग 2.17 लाख उपभोक्ताओं की बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं होने और अधिक बकाया राशि के कारण कट गई थी।

    उपभोक्ताओं को सौ रुपये का वर्चुअल क्रेडिट प्रदान किया जाएगा। इससे उनकी बिजली आपूर्ति पुनः चालू हो जाएगी। साथ ही, बकाया कटौती प्रक्रिया को संशोधित किया गया है। पहले यह कटौती 300 दिनों में की जाती थी, लेकिन अब पिछले तीन महीनों के औसत आकलन का अधिकतम 25 प्रतिशत प्रति माह काटा जाएगा।

    उन्होंने यह भी कहा कि इस संशोधित प्रक्रिया से दैनिक बकाया कटौती की राशि में काफी कमी आएगी, जिससे उपभोक्ताओं के लिए भुगतान प्रबंधन आसान होगा और उनकी बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी।

    उपभोक्ताओं को एसएमएस और कॉल सेंटरों से दी जाएगी जानकारी:

    सभी ऐसे उपभोक्ताओं को इस निर्णय की जानकारी एसएमएस और कॉल सेंटरों के माध्यम से दी जाएगी। उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर काल सेंटरों से बताया जाएगा। नई बकाया कटौती प्रक्रिया से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

    अब दैनिक कटौती राशि पहले की तुलना में काफी कम होगी, जिससे बिजली आपूर्ति बनाए रखना आसान होगा। सभी उपभोक्ता जल्द से जल्द अपने स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करें और निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ उठाएं।

    केस होने, मीटर उखड़ने और सर्टिफिकेट केस से भी मिलेगी राहत:

    विभाग के इस फैसले से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। सर्टिफिकेट केस करने और मीटर उखाड़ने की घटना से बच सकेंगे। साथ ही विभाग के अधिकारियों को भी राहत मिलेगी। जिनके ऊपर पहले बिजली चोरी के मामले में केस दर्ज होकर मुकदमा चल रहे हैं या सर्टिफिकेट केस हो चुका है। वह कानूनी कार्रवाई से ही खत्म होगा। उससे इसका कोई संबंध नहीं होगा।

    इन जिलो में इतने लोगों के घर होंगे रोशन

    • मुजफ्फरपुर पूर्वी डिवीजन- 24386
    • मुजफ्फरपुर पश्चिमी डिवीजन- 30538
    • मुजफ्फरपुर अरबन-एक डिवीजन- 1912
    • मुजफ्फरपुर अरबन-2 डिवीजन- 7781
    • टोटल- 64617

    पुपरी, शिवहर, सीतामढ़ी

    • पुपरी में- 14974
    • शिवहर में- 7250
    • सीतामढ़ी में- 19142
    • टोटल- 41366

    पूर्वी, पश्चिमी चंपारण

    • बगहा- 20163
    • बेतिया- 31768
    • चकिया- 26455
    • मोतिहारी- 16460
    • रक्सौल - 15850
    • टोटल- 110696

    ये भी पढ़ें- Bihar Bijli: विभाग ने काटा था कनेक्शन, गजब तरीके से जला रहे थे बिजली; अब 13 लोगों पर ठोका लाखों का जुर्माना

    ये भी पढ़ें- Bihar Bijli Bill: बिजली विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन, 300 बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन, दी अंतिम चेतावनी