Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर विश्वविद्यालय में अनुकंपा नियुक्तियों से आश्रितों के जीवन में नई रोशनी, 19 कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 05:24 PM (IST)

    मुंगेर विश्वविद्यालय में शारदीय नवरात्र के पहले दिन 19 दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिए गए। सिंडिकेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति ने नवनियुक्त कर्मियों को सावधानीपूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। विधायक प्रणय यादव ने इसे सरकार की रोजगारोन्मुखी नीति का परिणाम बताया। कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने लंबित कार्यों को पूरा करने की बात कही।

    Hero Image
    19 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर मिला नियुक्ति पत्र। फोटो जागरण

    संवाददाता, जागरण, मुंगेर। शारदीय नवरात्र का पहला दिन मुंगेर विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में कार्यरत दिवंगत कर्मियों के आश्रितों के जीवन में नया उजाला लेकर आया। लगभग साढ़े सात वर्ष के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को 19 दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजय कुमार, महापौर कुमकुम देवी, विधायक प्रणव कुमार तथा कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने सभी 19 दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को एक-एक कर नियुक्ति पत्र सौंपा।

    इसके बाद कुलपति ने सभी नवनियुक्त कर्मियों को निर्देश दिया कि आप लोगों की परिवीक्षा अवधि दो वर्ष की है। इस दौरान विश्वविद्यालय तक आप लोगों की कोई शिकायत नहीं पहुंचनी चाहिए। ऐसा होने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा।

    विश्वविद्यालय एक परिवार है और विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों का समान महत्व है। विधायक प्रणय यादव ने कहा कि 19 अनुकंपा आश्रितों की नियुक्ति सरकार की रोजगारोन्मुखी नीति का परिणाम है। सरकार अधिक से अधिक रोजगार सृजन के लिए प्रयासरत है।

    महापौर कुमकुम देवी ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय में 19 अनुकंपा कर्मचारियों की नियुक्ति से लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हुआ है। कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन किया।

    कुलसचिव ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि एक ओर विश्वविद्यालय में 19 अनुकंपा कर्मियों की नियुक्ति हुई, वहीं दूसरी ओर नौवागढ़ी में विश्वविद्यालय की भूमि अधिग्रहण के लिए आज ही के दिन जनसुनवाई हो रही है।

    विश्वविद्यालय प्रशासन लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए दिन-रात प्रयासरत है। सभी को इसी तरह कार्य करने की आवश्यकता है। मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो. महेश्वर मिश्रा, कॉलेज निरीक्षक कलाल बाखला, उप कुलसचिव द्वितीय डॉ. अंशु कुमार राय सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मंत्री अशोक चौधरी की 'प्रॉपर्टी' पर सियासी पारा हाई, PK की जन सुराज ने फिर बोला हमला

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: गया में चरम पर परिवारवाद की राजनीति, चुनावी रण में पिता-पुत्र का प्रेम बनाएगा नया समीकरण