Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger News: मुंगेर में बेपटरी हुई मालगाड़ी, कारखाना की दीवार तोड़ लटके 2 डिब्बे

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 08:59 PM (IST)

    जमालपुर रेल कारखाने में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शनिवार की शाम शंटिंग के दौरान 22 डिब्बे वाले मालगाड़ी का दो डिब्बा बेपटरी होकर सुरक्षा दीवार को ध्वस्त कर दिया। गनीमत यह रही कि एक डिब्बा दीवार के बाहर लटक गया और दूसरा दीवार में फंस गया। इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। डेढ़ माह के अंदर कारखाना के अंदर मालगाड़ी के डिरेल की दूसरी घटना है।

    Hero Image
    डिरेल के बाद सड़क की तरफ लटका एक डिब्बा और दूसरा दीवार में फंसा। (फोटो जागरण)

    संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। रेल इंजन कारखाना जमालपुर में शनिवार की शाम शंटिंग के दौरान 22 डिब्बे वाले मालगाड़ी का दो डिब्बा बेपटरी होकर सुरक्षा दीवार को ध्वस्त कर दिया।

    गनीमत यह रही कि एक डिब्बा दीवार के बाहर लटक गया और दूसरा दीवार में फंस गया। दीवार तोड़कर डिब्बा बाहर गिरता तो जहांगीरा बस्ती में कई लोग चपेट में आ जाते, लेकिन एक बड़ा हादसा बाल-बाल होने से टल गया। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। दरअसल, शाम साढ़े छह बजे कारखाना के अंदर बने न्यू लाइन पर बाक्स एनएचएल (मालगाड़ी डिब्बे का मॉडल) 22 डिब्बा शंटिंग के लिए जा रहा था।

    इसी बीच रेलवे ट्रैक से दो डिब्बा उतर गया और सुरक्षा दीवार को तोड़कर एक डिब्बा जहांगीर बस्ती (चहारदीवारी के बाहर) तरफ सड़क किनारे लटक गया और दूसरा दीवार में फंस गया।

    डेढ़ माह में दूसरी घटना, उठ रहे सवाल

    डेढ़ माह के अंदर कारखाना के अंदर मालगाड़ी के डिरेल की दूसरी घटना है। लगातार हो रही घटना से संरक्षा और सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीते 23 जनवरी को भी को शंटिंग के दौरान सुरक्षा दीवार तोड़कर एक डिब्बा जमालपुर-किऊल रेल खंड के अप ट्रैक पर गिर गया था।

    इस दौरान दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा था। इधर, तीन मार्च की शाम हुई घटना के बाद आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त हीरा सिंह सहित कारखाना के तमाम अधिकारी पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं।

    ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत

    वहीं, दूसरी ओर रोहतास के डीडीयू-गया रेलखंड पर खुर्माबाद स्टेशन के पास मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

    स्टेशन के अधिकारियों से मिले मेमो के आधार पर सासाराम जीआरपी थाना ने शव को घटना स्थल से बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष विक्रकांत सिंह के अनुसार शव को डीएफसीसी लाइन से बरामद किया गया है।

    बरामद किया गया शव पुरुष का बताया जा रहा है। जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष के आसपास है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar News: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, बेपटरी हुई मालगाड़ी; बगल की दीवार टूटी

    Railway News: जोगबनी और आनंद विहार के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, पढ़ें रूट और टाइम टेबल