Munger News: कट्टा, गोली और कैश..., बेखौफ बदमाश कर रहे थे ऐश; VIDEO वायरल हुआ तो एक्शन में आई पुलिस
Munger News मुंगेर में तीन युवकों के एक वीडियो ने पुलिस थाने को हिलाकर रख दिया। पुलिस अधिकारी भी एक्शन में आ गए हैं। पुलिस की जांच के बाद तीनों युवकों की पहचान कर ली गई है। वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में कट्टा तो दूसरे के हाथ में नोटो की गड्डी है और तीसराभोजपूरी गाने पर थिरक रहा है।

संवाद सूत्र, धरहरा (मुंगेर)। Munger News: मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन युवकों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच की। पुलिस की जांच के बाद तीनों युवकों की पहचान कर ली है। गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
खाट पर बैठकर बना रहे थे वीडियो
वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में कट्टा लिए हुए है। दूसरे के हाथ में नोटो की गड्डी है और तीसरा युवक भोजपूरी गाने पर थिरक रहा है।
वायरल तस्वीर धरहरा क्षेत्र के एक गांव के युवकों का बताया जा रहा है। जिस खाट पर तीनों बैठा हुआ था वहां पांच कारतूस, 500 और 100 रुपये का नोट भी रखा हुआ है। वीडियो- तस्वीर पर किंग आफ महरना लिखा है।
कुछ लोगों का कहना है कि करीब एक सप्ताह पहले का वीडियो तस्वीर वायरल हुआ है। वीडियो को युवकों ने इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपलोड किया है।
इस संबंध में धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि वीडियो का सत्यापन कर लिया गया है। साथ ही तीनों युवको की पहचान कर ली गई है। जल्द ही तीनों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस दिशा में पुलिस ने काम करना शुरू कर दिया है।
मुंगेर के धरहरा में अपराधी हुए बेलगाम
धरहरा थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गए है। क्षेत्र मे आए दिन गोलीबारी की घटना से लोगो में दहशत का माहौल है। पुलिस इस पर अंकुश लगाने में विफल दिख रही है।
पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए अधिकांश गोलीबारी के मामले में गोली चलने की घटना से ही इंकार करती है। इससे पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
बुधवार की देर शाम धरहरा थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर औड़बगीचा गांव में नशे में धुत्त बदमाश ने कई चक्र गोलियां ही नहीं चलाई बल्कि आने-जाने वाले राहगीरों को रोककर गाली-गलौज भी किया।
बदमाश के हाथ में पिस्टल देखकर भयवश राहगीर निस्सहाय प्राणी की तरह बदमाश के हां में हां मिलाकर किसी तरह जान बचाकर भगाते रहे।
कई लोगों ने घर से छुपकर सड़क पर बदमाश के नजारे को देखे। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस की गश्ती टीम घटनास्थल पर पहुंची, तब तक बदमाश नौ-दो ग्यारह हो चुका था।
गौर करें तो पिछले चार महीनों में धरहरा थाना क्षेत्र में चोरी, गोलीबारी आदि जैसे अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है। पुलिस का भय लोगों में समाप्त हो चुका है।
यह भी पढ़ें
Patna News: बिहार में BSNL की यह सेवा हो जाएगी बंद, 15 जनवरी तक अंतिम मौका, सरकार ने लिया फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।