Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger News: मुंगेर वालों की बल्ले-बल्ले, नदी पर बनेगा पुल; इन 2 जगहों को जोड़ने की तैयारी

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 04:00 PM (IST)

    बिहार सरकार ने मुंगेर और बांका जिले की सीमा पर बदुआ नदी पर एक नए पुल के निर्माण की स्वीकृति दी है। यह पुल दुर्गा मंदिर तेलडीहा हरबंशपुर और गोगाचक के बीच नदी पर बनाया जाएगा। पुल की लंबाई 68.48 मीटर होगी और इसके लिए 979.670 लाख की स्वीकृति दी गई है। अधिक जानकारी के लिए आप ऑनलाइन खोज कर सकते हैं।

    Hero Image
    मुंगेर में नदी पर बनेगा पुल (जागरण)

    संवाद सहयोगी, तारापुर(मुंगेर)। Munger News: बिहार सरकार ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से मुंगेर एवं बांका जिला की सीमा पर स्थित बदुआ नदी में एक नए पुल के निर्माण की स्वीकृति मिली है । यह पुल प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर तेलडीहा हरबंशपुर एवं गोगाचक के बीच नदी पर बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व में ही इसकी घोषणा की थी। विभाग के विशेष सचिव उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासनिक स्वीकृति के लिए महालेखाकार को संबंधित पत्र भेजा गया है । पुल की लंबाई 68.48 मीटर होगी और इसके लिए 979.670 लाख की स्वीकृति दी गई है।

    योजना को दो वित्तीय वर्ष 2024 -25 एवं 2025- 26 में पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है । संबंधित कार्य प्रमंडल के कार्यपालिका अभियंता कार्य संपादन हेतु निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी होंगे।

    कार्य निविदा के माध्यम से कराया जाएगा। योजना के क्रियान्वयन से पूर्व इस पर सक्षम पदाधिकारी से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर ली जाएगी। तारापुर मीडिया ग्रुप को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी है।

    मुंगेर के कुतलपुर पंचायत में गांधी उच्च विद्यालय भवन निर्माण का रास्ता साफ 

    मुंगेर में गंगा पार दियारा स्थित कुतलुपुर पंचायत के गांधी उच्च विद्यालय कुतलुपुर के भवन का निर्माण बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम बीएसईआइडीसी के माध्यम से किया जाएगा। इस विद्यालय में छह वर्ग कक्ष के निर्माण पर कुल 93.60 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान आनंद वर्मा ने बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक को प्रस्ताव भेजा है।

    बताते चलें कि कुतलुपुर पंचायत के पंच सदस्य पंकज कुमार सिंह ने बजटीय प्रविधान होने के बावजूद विद्यालय के भवन निर्माण में हो रहे विलंब को लेकर जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र में परिवाद दाखिल किया था।

    इस मामले की सुनवाई के क्रम में लोक प्राधिकार सह डीपीओ एसएसए आनंद वर्मा ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य निधि से माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग निर्माण के लिए प्राथमिकता सूची तैयार किया गया था।

    इसके तहत गांधी उच्च विद्यालय कुतलुपुर में दो वर्ग कक्ष निर्माण कराने के लिए डीएम से स्वीकृती प्राप्त होने पर निविदा प्रकाशित किया गया।

    निविदा का तकनीकी बीड खोल कर व तुलनात्मक विवरणी तैयार कर डीईओ के माध्यम से वित्तीय बीड खोलने के लिए तिथि, समय व स्थान निर्धारित करने के लिए डीएम से अनुमति मांगी गई। कुछ दिनों बाद लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा हो जाने के कारण वित्तीय बीड नहीं खोला जा सका।

    चुनाव समाप्त होने पर निविदा की वैधता अवधि 120 दिनों से अधिक हो जाने के कारण डीएम ने इसे निरस्त कर दिया गया। इसी बीच राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, पटना ने विद्यालयों में आधारभूत सरंचना की आवश्यकता का सर्वे करने का निर्देश दिया।

    इसके बाद गांधी उच्च विद्यालय कुतलुपुर में वर्ग कक्ष निर्माण कराने के लिए छह वर्ग कक्ष का प्रस्ताव दिया गया। इसकी प्राक्कलित राशि 93.60 लाख रुपये है। ऐसे में प्राक्कलित राशि 50.00 लाख रुपये से अधिक का कार्य बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम को इससे संबंधित प्रस्ताव भेजा गया।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में बनेगी एक और फोरलेन सड़क, सामने आया रूट चार्ट; समय सीमा भी तय

    मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा समेत 6 जिलों में बनेगा रिंग रोड, हर 20 KM पर होगी फोरलेन सड़क