Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger News: फिर शराब पीकर अस्पताल पहुंचे डॉ. असीम, मामले ने तूल पकड़ा तो भाग निकले; मरीज की मौत

    मुंगेर के सदर अस्पताल में एक बार फिर शराब के नशे में धुत डॉक्टर असीम मरीजों का इलाज करने पहुंचे। उनकी लापरवाही के कारण एक महिला मरीज की मौत हो गई। डॉ. असीम पहले भी कई बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं। इस घटना के बाद अस्पताल में हंगामा हो गया और पुलिस को बुलाना पड़ा।

    By Haider Ali Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 31 Mar 2025 07:51 PM (IST)
    Hero Image
    फिर शराब पीकर अस्पताल पहुंचे डॉ. असीम, मामले ने तूल पकड़ा तो भाग निकले

    संवाद सहयोगी, मुंगेर। एक-दो चिकित्सक की करतूत से सदर अस्पताल शर्मसार हो रहा है। सूबे में शराबबंदी होने के बाद भी सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक असीम अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। ये खुलेआम शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं। तीन बार शराब के नशे में पकड़े जाने के बाद कोर्ट से जमानत उन्हें लेनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद भी वह नशे में ही मरीज का इलाज करने अस्पताल पहुंचते हैं। रविवार की रात डॉ. असीम की ड्यूटी इमरजेंसी वार्ड में लगी थी। इस बीच फरदा निवासी नरेश पाठक की पत्नी नीलम देवी (75) को गंभीर हालत में लेकर स्वजन अस्पताल पहुंचे। नशे में होने के कारण डॉ. असीम नींद में थे। इस पर स्वजन ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

    हंगामे की खबर सुनकर कोतवाली व 112 की पुलिस पहुंची। पुलिस के आने की सूचना पर नशे में धुत डॉ. असीम को स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल से भगा दिया। इस बीच गंभीर हालत में पहुंची महिला की मौत हो गई। हंगामा कर रहे पुलिस ने सभी को समझा कर शांत कराया।

    परिजनों ने क्या आरोप लगाया?

    स्वजन का आरोप है कि जब वह मरीज को लेकर पहुंचे थे तो डॉ. असीम नशे में धुत होकर बेड पर सोए थे। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियो ने उन्हें इमरजेंसी वार्ड से भगा दिया। रात 9.30 बजे डॉ. हेमंत कपूर पहुंचे और मरीजों का बारी-बारी से इलाज किया। परिवार वालों ने इमरजेंसी वार्ड में लगे सीसीटीवी का फुटेज जांच कराने की भी मांग की है।

    होता रहा हंगामा:

    जमालपुर प्रखंड के गौरीपुर निवासी अविनाश कुमार परिवार के साथ ई-रिक्शा से जमालपुर जा रहे थे। बीएमपी के समीप सामने से बाइक ने टक्कर मार दी। इसमें अर्पित राज (8) बेबी देवी (35) गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

    उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सक के नहीं रहने के कारण स्वजन ने हंगामा किया। अविनाश कुमार ने बताया इमरजेंसी की ड्यूटी में डाक्टर शराब पीकर आए, यह कहां तक उचित है।

    शराब पीने के मामले में डॉ. असीम तीन बार गिरफ्तार हो चुके हैं। हर बार कोर्ट से छूटने के बाद फिर से शराब पीने लगते हैं। कई बार उन्हें समझाया गया है, लेकिन वह सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सीएस ने कहा डॉ. असीम की बदली के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग को अनशुंसा की जा रही है। ऐसे चिकित्सक से पूरी व्यवस्था बदनाम होती है। - डॉ. विनोद कुमार सिन्हा,  सिविल सर्जन

    ये भी पढ़ें- Munger News: 16 दिन के अंदर पुलिस पर तीसरा अटैक, 4 सिपाही जख्मी; 40-50 अज्ञात पर केस दर्ज

    ये भी पढ़ें- मुंगेर में साप्ताहिक किस्त को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदला, भाई को बचाने की कोशिश में बहन की मौत