Ring Road: मुंगेर में इस जगह पर होने जा रहा दो-दो रिंग रोड का निर्माण, बजट और रूट फाइनल; जल्द मिलेगी खुशखबरी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 फरवरी को तारापुर में दो रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे। इन रिंग रोड के निर्माण से शहर में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और दूसरे जिलों में जाने वाली गाड़ियों को शहर में आने से रोका जा सकेगा। रिंग रोड बनने से जमुई और देवघर जाने वाले बिना तारापुर प्रवेश किए ही अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

मनोज कुमार मिश्रा, तारापुर (मुंगेर)। जिले के तारापुर अनुमंडल में रहने वाले लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच फरवरी को अपने प्रगति यात्रा के दौरान बड़ा तोहफा देंगे।
शहर में हर दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए शहर के चारों तरफ से गुजरने वाले एनएच को जोड़ने के लिए दो रिंग रोड बनेगा। दोनों रिंग रोड को बनाने में लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च होगा।
शहर में रिंग रोड के निर्माण से लोगों को जाम से तो मुक्ति मिलेगी ही और दूसरे जिलों में जाने वाली गाड़ियों को शहर में आने से रोका जा सकेगा।
रिंग रोड बनने से जमुई और देवघर जाने वाले बिना तारापुर प्रवेश किए ही अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। पहला रिंग रोड रणगांव-तारापुर-बंशीपुर-धोबई कांवरिया पथ के समानांतर छत्रहार-धर्मराय के आगे बिहमा मोड़ होते हुए सुल्तानगंज-देवघर में मिलेगा।
दूसरे रिंग रोड धौनी के पास होगा संपर्क
दूसरा रिंग रोड रणगांव से विषय गांव मधुरा-सतखड़िया होते हुए खड़गपुर-तारापुर मार्ग को क्रास कर सुल्तानगंज-देवघर मुख्य पथ पर धौनी गांव के समीप मिलेगा।
इस पथ के बनने आधा दर्जन गांव बंशीपुर, धोबई, तेघड़ा, औरंगाबाद, गोगाचक, धर्मराय, बिहमा के लोग सीधा लाभान्वित होंगे।
वही, सुलतानगंज की ओर से जमुई की ओर जाने वाली गाड़ियां रंणगांव से मानिकपुर,कसब-खानपुर विषय के रास्ते खड़गपुर तारापुर मार्ग पर मिलेगा।
देवघर जाने वाली गाड़ी दोनों रास्ते से वाया मधुरा-धौनी या बंशीपुर गोगाचक धर्मराय के रास्ते देवगांव कचहरी मोड़ पर सुल्तानगंज-देवघर मार्ग से कनेक्ट होगा।
हर दिन बड़ी संख्या में दिन-रात चलने वाले भारी वाहनों को जाम से मुक्ति मिलेगी। शहर में बढ़ती भीड़ और गाड़ियों का दवाब कम होगा।
सड़क हादसे पर भी काफी हद तक नियंत्रण होगा। लगभग 65 से 70 हजार की आबादी को रिंग रोड का सीधा लाभ होगा।
मुख्य बात
- पहला रिंग रोड रणगांव-तारापुर-बंशीपुर के बीच
- दूसरा रिेंग रोड रणगांव से विषय गांव से गुजरेगी
सड़क निर्माण से जुड़ी बात
- 100 करोड़ से दाेनों का निर्माण
- 50 करोड़ एक रिंग रोड पर खर्च
- 65 से 70 हजार की लोगों को लाभ
- 02 मार्ग से कनेक्ट होगा रिंग रोड
सरकार के फैसले से लोगों में उत्साह
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह नेे बताया कि दोनों परियोजना के पूरा होने से तारापुर शहर में यातायात की सुविधा बेहतर होगी और यहां से गुजरने वाले भारी वाहनों का बोझ मुख्य सड़कों से कम हो जाएगा।
रिंग रोड से यात्रा का समय बचेगा और मुख्य बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने कहा कि दोनों रिंग रोड का शिलान्यास प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री करेंगे। दो-दो रिंग रोड तारापुर में बनने से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है।
क्या बोले राजद नेता
राजद राज्य परिषद सदस्य एवं अखिल भारतवर्षीय यादव प्रदेश महासचिव मंटु यादव ने कहा कि रिंग रोड से शहर को जाम से निजात मिलेगी। रिंग रोड के आसपास वाले आधे दर्जन गांव में रोजगार के अवसर खुलेंगे।
पूर्व फौजी हिंदू नेता रत्नेश्वर सिंह ने कहा कि दोनों रिंग रोड उपयोगी साबित होगी। भविष्य में भी यातायात सुलभ होने में मदद मिलेगी। तारापुर के लिए किसी तोहफा से कम नहीं है।
पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष शशि कुमार सुमन ने बताया कि रिंग रोड बनने से क्षेत्र के गांवों का विकास तेजी से होगा। शहर में जाम से मुक्ति मिलेगा। दूर की यात्रा में समय की बचत होगी।
यह भी पढ़ें-
12 मीटर चौड़ी होगी मीनापुर-शिवहर सड़क, सीतामढ़ी जाना होगा आसान; 120 करोड़ का प्रोजेक्ट
भागलपुर-नवगछिया के बीच बनेगी चकाचक फोरलेन सड़क, मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीनफील्ड से होगी कनेक्टिविटी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।