Munger News: मुंगेर पर मेहरबान हुए सीएम नीतीश, जिले की सूरत बदलने के लिए कर दिया बड़ा एलान
Bihar News मुंगेर में विकास की रफ्तार तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के बाद जिले को 12 प्रमुख योजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है। समग्र शहरी विकास योजना के तहत 4 नगर निकायों में 30 सड़कों का निर्माण होगा। तारापुर असरगंज हवेली खड़गपुर और संग्रामपुर में बनेंगी नई सड़कें। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने जानकारी दी।
इन सड़कों का होगा निर्माण
-
तारापुर नगर परिषद में आरएस कॉलेज फिल्ड के समीप सड़क निर्माण, पुरानी बाजार पाठशाला से टेलीफोन टावर होते यूको बैंक तक सड़क एवं ढक्कनयुक्त नाला निर्माण, वार्ड नौ में तारापुर-खड़गपुर मुख्य पथ से पप्पू यादव घर तक सड़क एवं ढक्कनयुक्त नाला, गंगाचक वितरणी से उत्तर तथा बस स्टैंड तारापुर में सड़क का निर्माण होगा। -
असरगंज में विक्रमपुर बजरंगबली मंदिर से तांती टोला होते बुधनीशर्मा ठाकुरबाड़ी तक पीसीसी सड़क सह ढक्कनयुक्त नाला, रहमतपुर चौक बजरंगबली मंदिर से प्रा.वि.रहमतपुर तक, कारगिल चौक कहारटोला महादलित टोला होते सुदर्शन के घर तक, पुरानी दुर्गा स्थान में हाई मास्क लाइट, हाट रोड में गोविंद पोद्दार के घर से उमेश साह के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण शामिल है।
मुंगेर में हर क्षेत्र में काम काम होगा- डीएम
यह भी पढ़ें-
Bhagalpur News: भागलपुर में बनेगी एक और फोरलेन सड़क, सामने आया रूट चार्ट; समय सीमा भी तय
भागलपुर एयरपोर्ट को लेकर आ गया नया अपडेट, शहरवासियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।