Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger News: मुंगेर पर मेहरबान हुए सीएम नीतीश, जिले की सूरत बदलने के लिए कर दिया बड़ा एलान

    Bihar News मुंगेर में विकास की रफ्तार तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के बाद जिले को 12 प्रमुख योजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है। समग्र शहरी विकास योजना के तहत 4 नगर निकायों में 30 सड़कों का निर्माण होगा। तारापुर असरगंज हवेली खड़गपुर और संग्रामपुर में बनेंगी नई सड़कें। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने जानकारी दी।

    By Haider Ali Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 04 Mar 2025 03:28 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार के सीएम नीतीश कुमार। फ़ोटो- जागरण

    संवाद सहयोगी, मुंगेर। मुंगेरवासियों के लिए खुशखबरी है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के क्रम में पांच फरवरी मुंगेर पहुंचे थे। एक माह के अंदर जिले की 12 प्रमुख योजनाओं की स्वीकृति मिल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अन्तर्गत जिले के चार नगर निकाय असरगंज, हवेली खड़गपुर, तारापुर और संग्रामपुर में 30 सड़कों को प्रशासनिक स्वीकृति मिली है।

    समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि नगर परिषद तारापुर और असरगंज में पांच-पांच सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है।

    तारापुर नगर परिषद में एक करोड़ 39 लाख से पांच सड़कें बनेंगी। इसके लिए 64 लाख 96 हजार राशि भी आवंटित कर दी गई है।

    असरगंज नगर परिषद में एक करोड़ 83 लाख से पांच सड़क का निर्माण होगा। इसके लिए 39 लाख 94 हजार रुपये आवंटित कर दिया गया है।

    नगर परिषद हवेली खड़गपुर में दो करोड़ 80 लाख से 10 तथा नगर पंचायत संग्रामपुर में एक करोड़ 20 लाख से 10 योजनाओं का निर्माण होना है।

    इन सड़कों का होगा निर्माण

    • तारापुर नगर परिषद में आरएस कॉलेज फिल्ड के समीप सड़क निर्माण, पुरानी बाजार पाठशाला से टेलीफोन टावर होते यूको बैंक तक सड़क एवं ढक्कनयुक्त नाला निर्माण, वार्ड नौ में तारापुर-खड़गपुर मुख्य पथ से पप्पू यादव घर तक सड़क एवं ढक्कनयुक्त नाला, गंगाचक वितरणी से उत्तर तथा बस स्टैंड तारापुर में सड़क का निर्माण होगा।
    • असरगंज में विक्रमपुर बजरंगबली मंदिर से तांती टोला होते बुधनीशर्मा ठाकुरबाड़ी तक पीसीसी सड़क सह ढक्कनयुक्त नाला, रहमतपुर चौक बजरंगबली मंदिर से प्रा.वि.रहमतपुर तक, कारगिल चौक कहारटोला महादलित टोला होते सुदर्शन के घर तक, पुरानी दुर्गा स्थान में हाई मास्क लाइट, हाट रोड में गोविंद पोद्दार के घर से उमेश साह के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण शामिल है।

    मुंगेर में हर क्षेत्र में काम काम होगा- डीएम

    इसके अलावा खड़गपुर नगर परिषद और संग्रामपुर नगर पंचायत में कुल 20 सड़कों का निर्माण लगभग चार करोड़ की राशि से किया जाएगा।

    डीएम ने बताया कि पहले और इन 12 योजनाओं को मिलाकर कुल लगभग 2500 करोड़ की राशि से पूरे जिले में विकास का काम होगा।

    प्रगति यात्रा के दौरान जिन-जिन योजनाओं की शिलान्यास हुआ था, सभी योजनाओं की स्वीकृति मिल गई है। मुंगेर में हर क्षेत्र में काम काम होगा। विकास की पथ पर आगे बढ़ेगा।

    यह भी पढ़ें-

    Bhagalpur News: भागलपुर में बनेगी एक और फोरलेन सड़क, सामने आया रूट चार्ट; समय सीमा भी तय

    भागलपुर एयरपोर्ट को लेकर आ गया नया अपडेट, शहरवासियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी