Bhagalpur Airport: भागलपुर एयरपोर्ट को लेकर आ गया नया अपडेट, शहरवासियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी
बिहार में भागलपुर के सुल्तानगंज में 855 एकड़ में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण होगा। इसको लेकर बिहार सरकार ने अपनी स्वीकृति केंद्र को भेज दी है। भागलपुर में बनने वाले एयरपोर्ट से बांका जमुई खगड़िया मुंगेर नवगछिया पूर्णिया कटिहार किशनगंज के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। एयरपोर्ट के निर्माण से भागलपुर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को आवागमन चिकित्सा सुविधा एवं व्यापार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur Airport: जिले वासियों के वर्षों पुरानी मांग को एनडीए सरकार ने पूरा किया है। जिले के सुल्तानगंज में 855 एकड़ में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण होगा। इसको लेकर के बिहार सरकार ने अपनी स्वीकृति केंद्र को भेज दी है।
इससे जिले वासियों में खुशी की लहर है। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुल्तानगंज में एयरपोर्ट के निर्माण होने से न सिर्फ व्यावसायिक दृष्टिकोण से फायदा होगा, बल्कि बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचेंगे।
डबल इंजन की सरकार में विकसित हो रहा बिहार
सिल्क उद्योग को एयरपोर्ट के निर्माण होने से बल मिलेगा। पूर्वी बिहार पूरी तरीके से विकसित होगा। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने जिले के सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को विकसित करने का बीड़ा उठाया है।
भागलपुर में बनने वाले एयरपोर्ट से बांका, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, नवगछिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज सहित पड़ोसी राज्यों को भी इसका लाभ मिलेगा। भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने बिहार सरकार द्वारा सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर खुशी व्यक्त की है।
सिल्क उद्योग को मिलेगा लाभ
उन्होंने कहा कि यह भागलपुर और आसपास के क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पूर्व में ही अपने बजट में इस एयरपोर्ट की घोषणा कर दी थी और आज बिहार सरकार ने इसे स्वीकृति प्रदान कर इस परियोजना को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया है।
उन्होंने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया। एयरपोर्ट के निर्माण से भागलपुर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को आवागमन, चिकित्सा सुविधा एवं व्यापार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
विशेष रूप से सिल्क उद्योग से जुड़े व्यापारियों, चिकित्सकों एवं स्थानीय निवासियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
सरकारी बस स्टैंड में बनने वाले सीएनजी पंप का ज्वाइंट सर्वे पूरा
वहीं, दूसरी ओर सीएनजी पंप खोलने को लेकर इंडियन ऑयल के द्वारा तिलकामांझी सरकारी बस स्टैंड की खाली पड़ी जमीन के लिए आवेदन दिए गए थे। जिस पर परिवहन निगम ने काम शुरु कर दिया है। रविवार को इसको लेकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और इंडियन ऑयल की टीम के द्वारा ज्वाइंट सर्वे किया गया।
जिसमें परिसर में बनने वाले सीएनजी पंप के लिए स्थल का निरिक्षण हुआ। इसको लेकर पटना से आए क्षेत्रीय यात्री प्रबंधक पवन शांडिल्य ने बताया कि परिसर में दो जगहों को चिह्नित किया गया है। उन्होनें बताया कि पीएम ई-बस योजना से बस स्टैंड का कायाल्प होना है।
उसके लेआउट को देखने के बाद ही सीएनजी पंप के लिए स्थल फाइनल होगा। इंडियन ऑयल के द्वारा 3600 स्क्वायर मीटर जमीन की मांग की गई है। वहीं इस ज्वाइंट सर्वे में इंडियन ऑयल के ज्योग्राफिकल इंचार्ज विकास कुमार तोला, भागलपुर परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद सहित अन्य मौजूद थे।
तिलकामांझी सरकारी बस स्टैंड में बनेगा डेडीकेटेड सीएनजी पंप
इंडियन ऑयल द्वारा तिलकामांझी सरकारी बस स्टैंड में संभवत: राज्य का पहला डेडीकेटेड सीएनजी पंप बनाए जाने की योजना है। जहां पर पंप बनेंगे, वहां पर छोटी गाड़ियों के साथ-साथ बड़ी गाड़ियों के आने-जाने की व्यवस्था होगी। इस डेडीकेटेड पंप पर सीएनजी से जुड़ी सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी।
यहां पर आपको एक साथ कई गाड़ियों में सीएनजी फ्यूल डालने की व्यवस्था, कन्वर्जन किट लगने की व्यवस्था, सीएनजी सिलेंडर बिक्री और भराई की व्यवस्था, वाहनों के लिए पार्किंग, वाहनों के लिए सीएनजी फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, सहित अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।