Bhagalpur News: भागलपुर एयरपोर्ट पर आया बड़ा अपडेट, एयर टैक्सी उड़ाने का प्लान; 3 शहर होंगे कनेक्ट
भागलपुर एयरपोर्ट के रनवे निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) ने चयनित एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। ठेकेदार के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू करने के लिए तीन महीने की मोहलत दी गई है। रनवे के निर्माण के लिए आरसीडी ने सिवान की देवपुरा इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को चार करोड़ में काम दिया है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। हवाई अड्डा के रनवे निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) ने चयनित एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। ठेकेदार के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू करने के लिए तीन महीने की मोहलत दी गई है।
आरसीडी के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अलकतरा की वजह से ठंड के बाद काम शुरू होगा। ऐसे में मार्च से पहले काम शुरू नहीं हो पाएगा, इसलिए एजेंसी को काम शुरू करने के लिए तीन महीने की मोहलत दी गई है। रनवे का निर्माण के लिए आरसीडी ने सिवान की देवपुरा इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को चार करोड़ में काम दिया है।
दरअसल, रनवे निर्माण के लिए विभाग ने चार करोड़ का प्राक्कलन तैयार किया था, लेकिन इस निर्धारित राशि से 17.80 लाख ज्यादा खर्च होंगे। इस राशि में ही रनवे के अप्रोच रोड का भी निर्माण कराया जाएगा। रनवे के निर्माण में मिर्जाचौकी की नहीं, बल्कि पाकुड़ की गिट्टी लगाई जाएगी। ज्यादा दूरी और हाइ क्वालिटी के मेटेरियल के शर्त पर विभाग ने लागत बढ़ाई है।
एयर टैक्सी उड़ाने की योजना
- हवाई अड्डा के इस रनवे से ही एयर टैक्सी उड़ाने की योजना है। एयरलाइन सर्विस व एयर टैक्सी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर डीएम ने इस साल मार्च में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा था।
- जिसमें बताया गया था कि भागलपुर जिला एक बहुत पुराना व बड़ा वाणिज्यिक केंद्र के साथ-साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से विविधताओं से भरा रहा है। यहां काफी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं।
- हवाई अड्डा भागलपुर से वर्तमान में कोलकाता, पटना व दिल्ली के लिए हवाई सेवा जोड़ने की जरूरत है। हालांकि, पत्र अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
हवाई अड्डे से सर्किट हाउस तक सड़क पर लगी दुकानें हटाई गईं
प्रगति यात्रा पर पहली फरवरी को यहां आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहरी क्षेत्र में स्मार्ट सिटी योजना के अलावा कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। उनके आगमन को लेकर नगर निगम की टीम ने मंगलवार को हवाई अड्डा से लेकर सर्किट हाउस तक लगे अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान विभिन्न दुकानदारों से 3500 रुपये जुर्माने भी वसूले गए।
इस दौरान नगर आयुक्त डॉ. प्रीति ने विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंगलवार को नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता पहले हवाई अड्डा पहुंचा। वहां से रेशम विभाग का कार्यालय होते हुए सर्किट हाउस तक गया।
इस दौरान सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर फुटपाथ पर लगाई गईं दुकानें हटाई गईं। कुछ जगहों पर टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। लेकिन टीम के साथ मौजूद पुलिस बलों ने सख्ती से उन्हें हटा दिया। इसके अलावा टीम द्वारा घंटाघर से बाजार होते हुए स्टेशन तक की सड़कों को भी अतिक्रमण मुक्त किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।